Logo
बजाज पल्सर मोटरसाइकिल नया माइलस्टोन सेट कर लिया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक की 50 से अधिक देशों में 2 करोड़ से ज्यादा यूनिट बेचने की उपलब्धि हासिल की है।

Bajaj Pulsar Celebrates 2 Crore Motorcycle Sales Milestone: बजाज पल्सर मोटरसाइकिल नया माइलस्टोन सेट कर लिया है। बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी इस बाइक की 50 से अधिक देशों में 2 करोड़ से ज्यादा यूनिट बेचने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। ये मोटरसाइकिल भारत के साथ लैटिन अमेरिकी, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व में जमकर बिकती है। अपनी शुरुआत से ही ‘डेफिनेटली डेयरिंग’, पल्सर हमेशा एक मोटरसाइकिल से कहीं ज्यादा रही है। इस शानदारी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों पर स्पेशल सेलिब्रेशन प्राइस शुरू किया है, जिससे ग्राहकों को 7300 रुपए तक की बचत होगी।

Bajaj Pulsar
Bajaj Pulsar

2001 में हुई थी पल्सर की एंट्री
बजाज ने पल्सर को 2001 में लॉन्च किया था। जिसके बाद उसने भारतीय मोटरबाइकिंग सेक्टर में क्रांति भी ला दी। लॉन्च होने के बाद से पल्सर स्पोर्ट्स सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी हुई है। पहली सीट के किनारे की सवारी से लेकर रोड ट्रिप तक पल्सर अब एक मशीन नहीं बल्कि एक भावना है। हर नए वैरिएंट के साथ इसने बाइकर्स को सीमाओं को पार करने, स्वतंत्रता की तलाश करने और खुली सड़कों के रोमांच का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि इसाका मुकाबला, हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन, टीवीएस अपाचे से होता है।

ये भी पढ़ें... नितिन गडकरी ने कहा- अब टू-व्हीलर के साथ दो हेलमेट देने होंगे, ISI सर्टिफाइट होना जरूरी

6 साल में 1 करोड़ यूनिट बेचीं
बजाज पल्सर की चाहे 220F सीरीज हो या NS सीरीज। या फिर सबसे नई N सीरीज। इसके हर नए वैरिएंट ने सुनिश्चित किया कि राइडर्स को परफॉरमेंस, स्टाइल और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का कॉम्बीनेशन मिले। खास बात यह है कि पल्सर को 1 करोड़ यूनिट बेचने में 17 साल (2001-2018) लग गए। वहीं, अगली 1 करोड़ यूनिट की बिक्री केवल 6 साल (2019-2025) में हासिल कर ली। वर्तमान में पल्सर 20 से अधिक देशों में पहले या दूसरी पोजीशन के साथ लीडर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें... इस स्कूटर का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयार में कंपनी, पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखा

50 से ज्यादा देशों में बिक रही
बजाज ऑटो
लिमिटेड के मोटरसाइकिल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने ब्रांड की खुशी साझा करते हुए कहा, "पल्सर हमेशा से एक मोटरसाइकिल से कहीं बढ़कर रही है। यह एनर्जी, परफॉर्मेंस और 'डेफिनेटिली डेयरिंग' रवैये का पावरहाउस है। 50 से अधिक देशों में 2 करोड़ की उपलब्धि हासिल करना हर जगह पल्सर के दीवानों के अटूट प्यार और भरोसे का सम्मान है। यह जश्न सिर्फ हमारा नहीं है, यह उन सभी राइडर्स का है जिन्होंने पल्सर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है।"

(मंजू कुमारी)

5379487