Bajaj Pulsar New Bike Model's : भारत की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी जानी पहचानी बाइक पल्सर में चेंजेस कर दो नए मॉडल लॉन्च किए हैं। कंपनी ने पल्सर N150 और N160 में कुछ अपडेट किए हैं। बजाज ने पल्सर 150N की कीमत 1.18 लाख रुपए से लेकर 1.24 लाख रुपए रखी है। जबकि पल्सर 160N की कीमत 1.31 लाख रुपए से लेकर 1.33 लाख रुपए है।
इन दोनों बाइक में पहले की तरह ही डिजिटल एनालॉग डिस्प्ले दिया गया है। पल्सर N150 के टॉप वेरिएंट में कंपनी ने LCD डैशबोर्ड दिया गया है। खास बात है कि यह ब्लू-टूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें फोन कॉल को एक्सेप्ट और कैंसिल करने का ऑप्शन होता है। यानी बाइक चलाते समय कॉल आते ही आपको नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसे आप रिसीव या रिजेक्ट कर सकते हैं।
वहीं, N150 में कंपनी ने पिछले पहियों में रियर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है। ये बाइक सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। इसके अलावा पल्सर N160 को सिर्फ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश किया है।
इंजन, पावर और टॉर्क जनरेट
कंपनी ने दोनों बाइक में किसी भी तरह का मैकेनिकल चेंज नहीं किया है। पल्सर N150 में पहले की ही तरह 149.6 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 14 BHP की पावर और 13.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं पल्सर N160 में कंपनी ने 165 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 16 BHP की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
दिल्ली में इन कीमतों पर मिलेगी
दिल्ली में पल्सर N150 की ऑनरोड प्राइस 1,46,202 रुपए और पल्सर N160 की कीमत 1,59,779 रुपए है। दोनों बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। डीलरशिप पर दोनों बाइक की बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी गई है। हालांकि ऑनरोड कीमतें अलग-अलग डीलरशिप और लोकेशन के अनुसार भिन्न हो सकती है।