Logo
Bike Care Tips: ज्यादा धुआं निकलना सिर्फ पर्यावरण के लिए नहीं, बल्कि आपकी बाइक के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। समय पर जांच और सही देखभाल से इस समस्या से बचा जा सकता है।

Bike Care Tips: अगर मोटरसाइकिल या स्कूटर से ज्यादा धुआं निकल रहा है, तो यह सिर्फ सामान्य समस्या नहीं है, बल्कि यह इंजन की खराबी, परफॉर्मेंस में गिरावट और माइलेज में कमी का संकेत भी हो सकता है। इस समस्या को नजरअंदाज करने से इंजन की लाइफ भी कम हो सकती है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की मुख्य वजहें क्या हो सकती हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है।

ज्यादा धुआं निकलने के कारण
1. इंजन ऑयल की समस्या
खराब क्वालिटी का इंजन ऑयल सही तरीके से नहीं जलता, जिससे इंजन से नीला या सफेद धुआं निकलने लगता है। वहीं, अगर इंजन में जरूरत से ज्यादा ऑयल डाल दिया जाए, तो वह पूरी तरह से बर्न नहीं हो पाता, जिससे धुएं की मात्रा बढ़ जाती है और इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।

2. फ्यूल मिक्सचर की गड़बड़ी
अगर इंजन में फ्यूल और हवा का मिश्रण सही अनुपात में नहीं होता, तो फ्यूल पूरी तरह से जल नहीं पाता, जिससे अधिक धुआं निकलने लगता है। खासकर, अगर फ्यूल मिक्सचर अत्यधिक गाढ़ा (rich fuel mixture) हो जाए, तो ब्लैक स्मोक निकलने की संभावना बढ़ जाती है।

3. एग्जॉस्ट सिस्टम की खराबी
अगर एग्जॉस्ट पाइप में कोई रुकावट आ जाए या वह सही तरीके से काम न करे, तो इंजन से निकलने वाले धुएं की मात्रा बढ़ सकती है। इसके अलावा, अगर एग्जॉस्ट सिस्टम में कार्बन डिपॉजिट जमा हो जाए, तो भी धुएं का उत्सर्जन अधिक होने लगता है, जिससे परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है।

4. इंजन में खराबी
अगर पिस्टन रिंग्स, वाल्व या सिलेंडर में खराबी आ जाए, तो इंजन के अंदर सही मात्रा में फ्यूल और हवा नहीं पहुंच पाती, जिससे इंजन ज्यादा धुआं छोड़ने लगता है। इसके अलावा, पुरानी या खराब इंजन सीलिंग भी इस समस्या का कारण बन सकती है, जिससे इंजन का परफॉर्मेंस प्रभावित होता है। 

ये भी पढ़ें...कंपनी कर चुकी कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी, स्कूटर भी लाने का प्लान

ज्यादा धुआं निकलने से परफॉर्मेंस पर असर

  • पावर की कमी: जब इंजन सही से फ्यूल बर्न नहीं करता, तो कार्बन डिपॉजिट बनने लगते हैं, जिससे इंजन की पावर कम हो जाती है और बाइक की स्पीड घटने लगती है।
  • माइलेज पर असर: अधिक धुआं निकलने का मतलब है कि फ्यूल पूरी तरह से जल नहीं रहा, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम हो जाता है।
  • इंजन की लाइफ पर प्रभाव: अगर समय रहते इस समस्या को ठीक नहीं किया गया, तो इंजन पर ज्यादा लोड पड़ता है और उसकी उम्र घट सकती है। लंबे समय तक यह समस्या बनी रहने से इंजन खराब भी हो सकता है।


ये भी पढ़ें...कार में क्यों जरूरी है ट्रैक्शन कंट्रोल? जानें कैसे काम करता है यह सेफ्टी फीचर

समाधान और बचाव के तरीके

  • हमेशा अच्छी क्वालिटी का इंजन ऑयल इस्तेमाल करें और समय-समय पर इसे चेंज करवाएं।
  • इंजन के फ्यूल मिक्सचर को सही अनुपात में रखें, ताकि फ्यूल पूरी तरह से जल सके।
  • एग्जॉस्ट पाइप की नियमित सफाई करें और उसमें कार्बन जमा न होने दें।
  • इंजन के पिस्टन रिंग्स और वाल्व की समय-समय पर जांच करवाएं।
  • अगर धुआं ज्यादा निकल रहा हो, तो बाइक या स्कूटर को जल्द से जल्द किसी प्रोफेशनल मैकेनिक से दिखवाएं।


(मंजू कुमारी)

5379487