Logo
Bluarmor C50 Helmet Intercom Device: इस हेलमेट में नई तकनीक और एडवांस फीचर्स हैं। जो कि 24,999 रु. में Bluarmor की वेबसाइट से बुक हो रहा है, इसकी डिलीवरी 28 सितंबर से शुरू होगी।

Bluarmor C50 Helmet Intercom Device: बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी ब्लूआर्मर (Bluarmor), जो टू-व्हीलर्स के लिए इनोवेटिव और एडवांस हेलमेट डिवाइस बनाने के लिए जानी जाती है, ने नया Bluarmor C50 Pro इंटरकॉम डिवाइस लॉन्च किया है। इसके पहले कंपनी ने ब्लूस्नैप हेलमेट कूलर और Bluarmor C30 इंटरकॉम जैसे डिवाइस भी पेश किए थे। नए इंटरकॉम हेलमेट में नई तकनीक और एडवांस फीचर्स शामिल हैं। जो कि 24,999 रु. में Bluarmor की वेबसाइट से बुक हो रहा है, इसकी डिलीवरी 28 सितंबर से शुरू होगी।

डिजाइन और फीचर्स

  • नया Bluarmor C50 Helmet Intercom डिवाइस एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आता है। यह मौजूदा Bluarmor C30 इंटरकॉम की तुलना में अधिक एडवांस और हल्का है, साथ ही इसका आकार भी छोटा है। इसे कुशल इंजीनियरों की टीम ने गहन रिसर्च के साथ तैयार किया है, और इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स को शामिल किया गया है। इस बैटरी-चालित डिवाइस को एक बार फुल चार्ज करने पर 16 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • Bluarmor C50 Pro इंटरकॉम में पोर्टवेव तकनीक के साथ फोन, एक्शन कैमरा, जीपीएस यूनिट और अन्य इंटरकॉम डिवाइस के कनेक्शन की सुविधा मिलती है। इसे 3 बटन मॉड्यूलर इंटरफ़ेस और वायरलेस टी-स्टिक की मदद से कंट्रोल किया जाता है। नई Bluarmor C50 Pro इंटरकॉम को मैग्नेटिक डॉक और क्लिकडॉक सिस्टम की मदद से हेलमेट में आसानी से अटैच या डिटैच किया जा सकता है।

हर मौसम में यूज होगा हेलमेट
इस डिवाइस को IP-67 रेटिंग मिली है, जिससे इसे बरसात समेत किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें RIDEGRID 2.0 मेश इंटरकॉम सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो साउंड को साफ सुनने में मदद करता है। बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप Bluarmor की नई C50 हेलमेट इंटरकॉम डिवाइस, जो किसी भी मौसम में इस्तेमाल की जा सकती है, मोटरसाइकिल के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स
Bluarmor C50 Pro इंटरकॉम डिवाइस में दोपहिया सवारों की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। इसमें क्रैश-डिटेक्शन फीचर है, जो एक्सीडेंट या किसी अन्य इमरजेंसी स्थिति में SOS अलर्ट के जरिए आपके परिवार को सूचना पहुंचा देगा। यह सूचना टेक्स्ट मैसेज या कॉल के रूप में हो सकती है। इसमें LED विजिबिलिटी तकनीक भी शामिल है, जिससे आप इसे अंधेरे में भी आसानी से देख सकते हैं और हेलमेट के साथ अटैच या डिटैच कर सकते हैं।

(मंजू कुमारी) 
 

5379487