BMW Scooter: बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने 2025 C 400 GT मैक्सी-स्कूटर पेश किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹11.50 लाख रखी गई है। यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में ₹25,000 महंगा है और भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगा।
डिज़ाइन और अपडेट्स
- स्कूटर का डिज़ाइन पहले जैसा ही बना हुआ है, लेकिन बेहतर हवा से सुरक्षा के लिए इसमें नई विंडस्क्रीन जोड़ी गई है। इसके अलावा, सीट की ऊँचाई को 10 मिमी कम करके 765 मिमी कर दिया गया है, जिससे यह अधिक आरामदायक और उपयोग में आसान हो गया है।
- एक नया एक्सक्लूसिव वैरिएंट भी पेश किया गया है, जिसमें गोल्डन अलॉय व्हील्स, ब्रेक कैलीपर्स, यूनिक ग्राफिक्स, कढ़ाई किया हुआ सीट प्रतीक, लाइट-टिंटेड विंडस्क्रीन, BMW लोगो प्रोजेक्शन के साथ फ्लोर लाइटिंग और स्टेनलेस-स्टील फ्लोरबोर्ड इंसर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। ये सभी अतिरिक्त लागत पर उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें...सिंगल चार्ज पर 1000Km की रेंज, इस कंपनी ने तैयारी कर ली ये शानदार टेक्नोलॉजी
इंजन और परफॉर्मेंस
C 400 GT में 350cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 33.5 bhp और 5,750rpm पर 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 12.8-लीटर का फ्यूल टैंक है और कुल वजन 214 किलोग्राम है। स्कूटर में 15-इंच फ्रंट और 14-इंच रियर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड-एडजेस्टेबल डुअल स्प्रिंग्स का उपयोग किया गया है।
तकनीकी फीचर्स और कनेक्टिविटी
2025 C 400 GT अब लीन-सेंसिटिव ABS प्रो, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (MSR) जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा, इसमें 10.25-इंच की बड़ी TFT स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलती है, साथ ही USB-C चार्जिंग पोर्ट और बड़ा स्टोरेज स्पेस दिया गया है। स्कूटर में 4.5-लीटर का फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट और 37.6-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है, जिससे उपयोगिता और बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें...इस महीने इस SUV का आ रहा डार्क एडिशन, खरीदने के लिए बजट की कर लो तैयारी
2025 C 400 GT कलर ऑप्शन
बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने 2025 C 400 GT को दो रंगों में पेश किया है – ब्लैक स्टॉर्म और डायमंड व्हाइट मेटैलिक, जिसमें डायमंड व्हाइट मेटैलिक केवल स्पेशल एडिशन के लिए उपलब्ध होगा।
(मंजू कुमारी)