Logo
Car Insurance: बेसिक इंश्योरेंस कवर के साथ ये ऐड-ऑन कवर लेकर अपनी कार और फाइनेंशियल सुरक्षा को अधिक मजबूत बना सकते हैं। आवश्यकतानुसार सही ऐड-ऑन चुनना लंबी अवधि में ज्यादा फायदेमंद है।

Car Insurance: जब भी हम कार इंश्योरेंस लेते हैं, तो ज्यादातर लोग सिर्फ बेसिक पॉलिसी तक सीमित रहते हैं। लेकिन कुछ खास ऐड-ऑन कवर चुनकर आप न सिर्फ अपने खर्चों में बचत कर सकते हैं, बल्कि मुश्किल समय में बेहतर सुरक्षा भी पा सकते हैं। यहां हम ऐसे 5 जरूरी ऐड-ऑन कवर के बारे में बता रहे हैं, जो हर कार मालिक के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

1. जीरो डेप्रिसिएशन कवर- बिना किसी कटौती के पूरा क्लेम!
बीमा कंपनियां क्लेम के दौरान गाड़ी के पार्ट्स की डेप्रिसिएशन (मूल्य ह्रास) घटाकर भुगतान करती हैं, जिससे आपकी जेब पर अतिरिक्त खर्च आता है। लेकिन जीरो डेप्रिसिएशन कवर लेने से आपको पूरा क्लेम मिलता है, यानी मरम्मत का पूरा खर्च इंश्योरेंस कंपनी उठाती है।

2. इंजन प्रोटेक्शन कवर– इंजन की सुरक्षा सबसे जरूरी!
आमतौर पर इंजन को हुए नुकसान, जैसे पानी भर जाने या ऑयल लीक होने के मामलों को बीमा कंपनियां कवर नहीं करतीं। इंजन प्रोटेक्शन कवर लेने से इंजन की मरम्मत या रिप्लेसमेंट का खर्च बीमा कंपनी वहन करती है। यह उन गाड़ियों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जिनकी वारंटी खत्म हो चुकी हो।

ये भी पढ़ें...बीएमडब्ल्यू मोटरराड का मैक्सी-स्कूटर लॉन्च, जानें क्या होंगे खास फीचर्स?

3. रोडसाइड असिस्टेंस कवर– जब भी, जहां भी जरूरत हो!
अगर कार अचानक रास्ते में बंद हो जाए, तो यह कवर बेहद उपयोगी साबित होता है। रोडसाइड असिस्टेंस कवर में टॉइंग सर्विस, फ्यूल डिलीवरी, बैटरी जंप-स्टार्ट और ऑन-साइट छोटी-मोटी मरम्मत जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिससे आप कहीं भी फंसे न रहें और तुरंत मदद पा सकें।

4. कंज्यूमेबल्स कवर– छोटे-छोटे खर्चों से राहत!
इंजन ऑयल, ब्रेक फ्लूड, नट-बोल्ट और अन्य छोटे पार्ट्स का खर्च आमतौर पर बीमा पॉलिसी में शामिल नहीं होता। लेकिन कंज्यूमेबल्स कवर लेने से यह सभी छोटे खर्च भी कवर हो जाते हैं, जिससे सर्विसिंग और रिपेयर का बोझ कम हो जाता है।

ये भी पढ़ें...किआ कारेंस की भारत में बिक्री 2 लाख यूनिट के पार, जानें क्यों ग्राहकों को आ रही पसंद? 

5. रिटर्न टू इनवॉइस कवर– चोरी या टोटल लॉस पर पूरा पैसा!
अगर आपकी गाड़ी चोरी हो जाए या पूरी तरह से नष्ट हो जाए (टोटल लॉस), तो बीमा कंपनी आमतौर पर गाड़ी के मौजूदा बाजार मूल्य के आधार पर ही भुगतान करती है। लेकिन रिटर्न टू इनवॉइस कवर लेने पर आपको गाड़ी की पूरी इनवॉइस कीमत, रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज भी वापस मिल जाता है, जिससे आपका नुकसान पूरी तरह से भरपाई हो जाता है।

बेसिक इंश्योरेंस कवर के साथ ये ऐड-ऑन कवर लेकर आप अपनी गाड़ी और अपनी फाइनेंशियल सुरक्षा को और मजबूत बना सकते हैं। जरूरतों के हिसाब से सही ऐड-ऑन चुनना लंबी अवधि में काफी फायदेमंद साबित होता है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487