Logo
BYD ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार eMax 7 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपए तय की है।

BYD eMAX 7 Launch in India: BYD ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार eMax 7 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपए तय की है। BYD eMAX 7 को दो बैटरी पैक ऑप्शंस में खरीद पाएंगे। साथ ही, इसमें दो वैरिएंट में मिलेंगे। eMax 7 से कंपनी ने पिछली e6 MPV को रिप्लेस किया है। इसमें एक्ससटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। इसे 51,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।

BYD eMAX 7
BYD eMAX 7

लग्जरी इंटीरियर और दमदार सेफ्टी
eMax 7 के इंटीरियर और इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो e6 की तुलना में बैठने की 3 रो मिलेंगी। इसे 6-सीट और 7-सीट दोनों कॉन्फिगरेशन में खरीद पाएंगे। नई eMax 7 का टॉप-स्पेक वर्जन कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स के साथ लेवल 2 ADAS शामिल किया गया है।

सिंगल चार्ज पर 530Km रेंज का दावा
eMax 7 को सुपीरियर और प्रीमियम जैसे 2 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 71.8kWh और 55.4kWh बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। 71.8kWh वाला मॉडल 530Km की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करता है। वहीं, 55.4kWh बैटरी पैक से फुल चार्ज पर 420Km के रेंज मिलने का दावा किया गया है। दूसर तरफ, सुपीरियर वर्जन 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 8.6 सेकेंड में पकड़ सकता है। जबकि प्रीमियम वैरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड की टॉप स्पीड 10.1 सेकेंड में पकड़ सकते है।

(मंजू कुमारी)

5379487