Logo
Citroen C3 Air cross Automatic : सिट्रोएन इंडिया ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित कार C3 Air cross Automatic को देश में 12.85 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया है। इस SUV को 3 वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है।

Citroen C3 Aircross Automatic : कार निर्माता कंपनी सिट्रॉएन इंडिया ने सोमवार 29 जनवरी को C3 एयरक्रॉस एसयूवी को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है। C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक को प्लस, मैक्स और मैक्स (5+2 सीट) के साथ लाया गया है। इसके प्लस AT वेरिएंट की कीमत 12.85 लाख रुपए है। मैक्स 5-सीटर AT वेरिएंट की कीमत 13.50 लाख रुपए है। जबकि मैक्स 7-सीटर AT वेरिएंट की कीमत 13.85 लाख रुपए है। इन नए ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप 25,000 रुपए की टोकन मनी के साथ इन्हें बुक करा सकते हैं। 

बता दें कि Citroen C3 Aircross के मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 12.75 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, इसके ऊपर AT वेरिएंट्स की कीमत 12.85 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 13.85 लाख रुपए तक जाती है। 

Citroen C3 Aircross Automatic
Citroen C3 Aircross Automatic गियरबॉक्स के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है। 

ऑटोमेटिक वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स 

Citroen C3 Aircross ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ही आता है। यही मैनुअल वेरिएंट में भी मिलता है। 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़कर यह इंजन 109 bhp पावर और 205Nm टॉर्क जनरेट करता है। पावर फ्रंट व्हील्स में जाती है। इसके अलावा, C3 एयरक्रॉस के डिज़ाइन और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

मैनुअल प्लस ट्रिम के समान ही ऑटोमेटिक C3 एयरक्रॉस में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जर, रियर रूफ वेंट (7-सीटर), थर्ड रो में रिमूवेबल सीट्स (7-सीटर), सेकंड रो 60:40 वन-टच टम्बल (7-सीटर), रियर डिफॉगर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इसका मैक्स ट्रिम्स कुछ एक्सक्लूसिव फिटमेंट के साथ आता है, जिनमें फ्रंट फॉग लैंप, शार्क फिन एंटीना, रियरव्यू कैमरा, वॉशर के साथ रियर वाइपर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और दो ट्वीटर के साथ 4 स्पीकर मिलते हैं। 

jindal steel jindal logo hbm ad
5379487