Logo
CNG Car Market: पेट्रोल-डीजल की महंगाई के दौर में सीएनजी कारें लोगों के लिए बेहतर विकल्प बनकर सामने आई हैं। माइलेज, कम प्रदूषण और कम मेंटेनेस कॉस्ट के कारण सरकार सीएनजी को बढ़ावा दे रही है।

CNG Car Market: भारत में CNG कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण उनकी किफायती कीमत, कम प्रदूषण और बेहतर माइलेज है। देश में मौजूदा समय की पॉपुलर सीएनजी कारों में टाटा पंच सीएनजी, मारुति वैगनआर सीएनजी, बलेनो सीएनजी, ब्रेजा सीएनजी, हुंडई एक्सटर सीएनजी, मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी, डिजायर सीएनजी समेत और भी अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियां शामिल हैं। जानिए भारत में सीएनजी कारों की लोकप्रियता बढ़ने के 5 प्रमुख कारण।

1) फ्यूल खर्च कम:
सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) पेट्रोल और डीजल की तुलना में काफी सस्ती होती है। CNG कारें प्रति किलोमीटर मात्र 2 रुपये से भी कम खर्च में चल सकती हैं, जो उन्हें बेहद किफायती बनाता है। बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के दौर में यह सीएनजी कार खरीदने वालों के लिए बड़ा आकर्षण है।

2) कम प्रदूषण:
सीएनजी, पेट्रोल और डीजल की तुलना में कम प्रदूषण पैदा करती है। यह पर्यावरण के प्रति जागरूक खरीदारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। CNG कारें कम CO2 उत्सर्जित करती हैं और NOx और PM जैसे हानिकारक वायु प्रदूषकों का उत्सर्जन भी कम करती हैं।

3) बेहतर माइलेज:
सीएनजी कारें पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में ज्यादा माइलेज देती हैं। इसका मतलब है कि आप एक ही टैंक सीएनजी से ज्यादा दूरी तय कर सकते हैं, जिससे ईंधन की लागत और भी कम हो जाती है।

4) सरकारी प्रोत्साहन:
भारत सरकार सीएनजी कारों को बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर रही है। सरकार सीएनजी किट पर सब्सिडी दे रही है और सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ा रही है। यह सीएनजी कारों को खरीदने और चलाने को ज्यादा किफायती और सुविधाजनक बनाता है।

5) मेंटेनेंस कम:
सीएनजी कारों में पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में कम चलने वाले हिस्से होते हैं, जिससे वे रखरखाव में सस्ती होती हैं। सीएनजी इंजन भी पेट्रोल और डीजल इंजन की तुलना में ज्यादा टिकाऊ होते हैं, जिससे उनकी मरम्मत और रखरखाव की लागत कम होती है।

(मंजू कुमारी) 
 

5379487