Electric Scooter Sales: भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में दिसंबर 2024 एक बड़ा बदलाव लेकर आया है। VAHAN पोर्टल के खुदरा बिक्री (रिटेल सेल्स) आंकड़ों के मुताबिक, बजाज ऑटो ने ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। टीवीएस मोटर भी इस दौड़ में Ola Electric से आगे रही। आइए, जानते हैं दिसंबर 2024 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री रिपोर्ट की डिटेल रिपोर्ट...

दिसंबर में भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कुल बिक्री घटकर 73,316 यूनिट्स रह गई, जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 1,19,654 यूनिट्स था।

1) Bajaj Auto: बजाज ने 24.93% बाजार हिस्सेदारी के साथ 18,276 यूनिट्स की बिक्री की और टॉप स्थान पर काबिज हुआ। कंपनी की लोकप्रिय चेतक सीरीज इसकी सफलता का मुख्य कारण रही।
2) TVS Motor: टीवीएस मोटर ने 23.48% बाजार हिस्सेदारी के साथ 17,212 यूनिट्स की बिक्री कर दूसरा स्थान हासिल किया। iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर इसकी सफलता का प्रमुख आधार रहा।
3) Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक, जो लंबे समय से बाजार में अग्रणी थी, दिसंबर में तीसरे स्थान पर आ गई। कंपनी ने 13,769 यूनिट्स बेचीं, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 18.78% तक गिर गई। नवंबर 2024 में यह हिस्सेदारी 24.54% थी। हालांकि, पूरे वर्ष 2024 के लिए, ओला इलेक्ट्रिक ने 35.5% बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप स्थान बनाए रखा।
4) Ather Energy: एथर एनर्जी ने 10,421 यूनिट्स की बिक्री की और 14.2% बाजार हिस्सेदारी हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया।
5) Hero MotoCorp: हीरो मोटोकॉर्प ने 1,020 यूनिट्स की बिक्री की और 1.4% बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा किया। 

ये भी पढ़ें...बीते साल 11 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिके, दिसंबर में ओला फिसल गई

बजाज और TVS की सफलता की वजह?
बजाज ऑटो की सफलता का श्रेय उसकी नई चेतक सीरीज को दिया जा सकता है। हाल ही में बजाज ने चेतक 3501 और 3502 मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत ₹1.20 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं, टीवीएस का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी किफायती कीमत ₹1.02 लाख (एक्स-शोरूम) और शानदार फीचर्स के चलते ग्राहकों की पसंद बना।

ये भी पढ़ें...टाटा पंच बनी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार; स्विफ्ट, वैगनआर भी छूट गईं पीछे

EV मार्केट के बदलते संकेत?
दिसंबर 2024 का यह प्रदर्शन दिखाता है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मुकाबला कांटे का है। Bajaj और TVS ने अपनी मजबूत प्रोडक्ट लाइन और ब्रांड वैल्यू के दम पर Ola Electric को चुनौती दी है। आने वाले महीनों में यह प्रतिस्पर्धा और दिलचस्प होने की संभावना है।


(मंजू कुमारी)