पेश हुई Hyundai Creta Electric, जानिए कैसी है डिजाइन और फीचर्स

07 Jan 2025

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में 17 जनवरी को इसके लॉन्च से पहले, हुंडई ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स का खुलासा कर दिया है

इसके आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स इसे Creta ICE से काफी अलग बनाते हैं

कंपनी इस इलेक्ट्रिक वर्जन में ईवी-स्पेशल डिजाइन एलिमेंट दिया है जो क्रेटा ICE से अलग बनाती है

बात करें Creta Electric vs Creta ICE के अंतर की तो इसमें फ्रंट फेसिया में कनेक्टेड LED DRLs मिलता है और ऊपर स्टैक्ड LED हेडलैम्प के मिलते है

Creta Electric के साइड प्रोफाइल में 17-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे बेहतर एयरोडायनामिक्स और स्टाइल देते हैं

इलेक्ट्रिक वर्जन में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो बैटरी रेंज और चार्जिंग स्टेटस की जानकारी देता है

Creta Electric की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है, जबकि Creta ICE की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है

Creta ICE को ग्राहक 6 कलर विकल्प में आती है वही ये EV को 8 मोनोटोन और 2 डुअल कलर विकल्प में आने वाली है