Two Maruti Ertiga Taxi With Same Number Spotted In Mumbai: मुंबई के कोलाबा में ताज होटल के पास एक ही नंबर की दो टूरिस्ट मारुति अर्टिगा का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक गाड़ी की EMI नहीं चुका पाने के कारण कार मालिक ने जानबूझकर नंबर प्लेट में हेराफेरी की थी, ताकि फाइनेंस कंपनी वाले उसकी गाड़ी ना उठा ले जाएं। गाड़ी का ड्राइवर ही उसका ओनर है। ओनर ने जानबूझकर नंबर प्लेट का आखिरी नंबर '3' से '8' कर लिया था। मुंबई पुलिस ने गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे सामने आया एक नंबर की दो कारों का मामला
>> कोलाबा पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों के मुताबिक, नरीमन पॉइंट निवासी साकिर अली MH01-EE-2388 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली अपनी अर्टिगा कार के साथ गेटवे ऑफ इंडिया के सामने से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने उसी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक और अर्टिगा कार वहां पर पार्क देखी। उन्होंने अपनी कार रोकी और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। दोनों गाड़ियों और उनके ड्राइवर्स को जांच के लिए कोलाबा पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
ये भी पढ़ें... टाटा कर्व को टक्कर देने वाली ये कूप SUV हो गई महंगी, अब इतने ज्यादा ₹ खर्च करने होंगे
>> साकिर अली की कार का रजिस्ट्रेशन नंबर MH01EE2388 है, जबकि दूसरी कार का नंबर MH01EE2383 था। पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि नवी मुंबई निवासी प्रसाद कदम ने अपने कार की नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की थी। उन्होंने जानबूझकर अपने नंबर प्लेट का आखिरी अंक '3' से '8' कर लिया था, ताकि वह फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों से बच सके। क्योंकि वह पिछले कई बार से अपनी गाड़ी की EMI नहीं चुका रहा था। पुलिस प्रसाद कदम और उनकी गाड़ी के बारे में जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें... इस इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू, जानिए कितना टोकन अमाउंट ले रही कंपनी
ट्रैफिक नियम तोड़ने का चालान बन रहे थे
पुलिस की पूछताछ में प्रसाद कदम ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी की EMI नहीं चुकाई। फाइनेंस कंपनी वाले कार जब्त ना कर लें इससे बचने के लिए उसने नंबर प्लेट को बदल लिया था। साकिल अली ने पुलिस को बताया कि प्रसाद कदम द्वारा किए गए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए उनके मोबाइल नंबर पर चालान कटने का मैसेज आ रहा था, क्योंकि कदम ने अपनी कार का नंबर प्लेट अली की कार के नंबर से बदल दिया था। वो इस बात से हैरान थे कि उनकी कार कभी उन जगहों पर गई ही नहीं, जहां से चालान कटने के मैसेज उनके मोबाइल नंबर पर आ रहे थे।
(मंजू कुमारी)