इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ी है। इसके चलते वाहन निर्माता भारत की ओर रूख कर रहे हैं। यही वजह है कि जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Porsche Macan को लॉन्च किया है।
कंपनी ने इंडियन मार्केट में Macan Turbo वेरिएंट में पेश किया है। अपने अट्रेक्टिव लुक और दमदार बैटरी से लैस इस कार की प्राइस 1 करोड़ 65 लाख रुपए है। कार लग्जरी सुविधाओं से लैस होने के साथ-साथ स्पोर्ट्स कार की तरह फील देती है। मैकन इलेक्ट्रिक का डिजाइन टायकन से प्रेरित है, जिसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ ही कूपे जैसा लुक दिया गया है। कार का इंटीरियर शानदार है।
The second all-electric Porsche model: the new Macan delivers E-Performance on any terrain along with a high level of everyday usability.
— Porsche India (@Porsche_India) January 25, 2024
Bookings for the Macan Turbo are now open in India.#porscheindia pic.twitter.com/xP4WGeiJ41
इसमें 3 स्क्रीन है जिसमें 12.6 इंच का कर्वी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बतौर स्टैंडर्ड 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। पैसेंजर के लिए एक वैकल्पिक 10.9 इंच टच स्क्रीन भी उपलब्ध है, जो कार के ओवरऑल एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाती है। हालांकि ये अपने ICE मॉडल की तुलना में थोड़ी बड़ी है। पेट्रोल मॉडल के मुकाबले ये 103 मिमी लंबी, 15 मिमी चौड़ी है। हालांकि इसकी ऊंचाई 2 मिमी कम है। ये इलेक्ट्रिक कार प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है, जो पोर्श और ऑडी के बीच एक जॉइंट एफर्ट है।
पावर और परफॉर्मेंस
Porsche Macan का इलेक्ट्रिक मोटर 402bhp की दमदार पावर और 650 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये SUV महज 5.2 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड में आ जाती है। इसकी टॉप स्पीड 220 KM/h है। इसमें 95 KWh की क्षमता की दमदार बैटरी दी गई है। सिंगल चार्जिंग के बाद कार 613 किमी तक चल सकती है। इसकी बैटरी करीब 21 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। दूसरी तरफ मैकन टर्बो ओवरबूस्ट मोड में 630 बीएचपी और 1130 एनएम का पीक टॉर्क देता है। यह मात्र 3.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। 260 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच जाती है। इस मोड में ड्राइव करने पर ये SUV सिंगल चार्ज में 591 किमी चलती है। कंपनी इस साल के आखिर में इसकी डिलीवरी करना शुरू कर देगी।