Hero Gets Design Patent New Motorcycle: टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर हीरो मोटोकॉर्प ने एक नई मोटरसाइकिल के लिए डिजाइन पेटेंट कराया है। कंपनी इस बाइक के फोटो ऑनलाइन लीक हो गई हैं। फोटो को देखकर पता चलता है कि ये एक प्रीमियम सेगमेंट की मोटरसाइकिल हो सकती है। कंपनी को मुख्य रूप से बजट कम्यूटर मोटरसाइकिलों के लिए जानी जाती है, लेकिन कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में भी काफी आगे बढ़ रही है। EICMA 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने करिज्मा XMR 250, Xtreme 250R और Xpulse 210 को पेश कर चुकी है।
फ्रंट में विंडशील्ड भी मिलेगी
यह एक सेमी-फेयर्ड मोटरसाइकिल है, जो स्पोर्ट्स-क्रूजर स्टाइल के समान है, जो पहली जनरेशन की करिज्मा में मिलती थी। हीरो की इस नई मोटरसाइकिसल की स्टाइल किसी अन्य हीरो बाइक से मेल नहीं खाती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह करिज्मा 421 हो सकती है। लीक फोटो में बाइक पर लंबा हैंडलबार नजर आ रहा है, जो सीधा सवारी का रुख देता है। इस राइडिंग स्टांस को सपोर्ट करने के लिए फ्रंट विंडशील्ड को ऊपर-दाईं ओर रखा गया है।
ये भी पढ़ें... चार पहिए वाला स्कूटर, इसमें कार जैसी सीट और डिग्गी मिलेगा; 60Km की रेंज
दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक
इस लेटेस्ट मोटरसाइकिल में आगे USD फोर्क्स और दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप है। यह फुल-फेयर्ड हीरो करिज्मा XMR 210 से बिल्कुल अलग है, जो स्लिप-ऑन हैंडलबार और स्मूथ विंडशील्ड के साथ सुपरस्पोर्ट स्टाइल में आती है। एग्जॉस्ट का डिजाइन भी मौजूदा करिज्मा से थोड़ा अलग है। इसके प्रीमियम कंपोनेंट में रियर सस्पेंशन को एडजेस्ट करने के लिए एक हॉज-माउंटेड नॉब और सिंगल-सीट रियर काउल शामिल है।
ये भी पढ़ें... मार्केट में आ गया इस सेडान का ग्लोरियस एडिशन, कंपनी ने फीचर्स की भी लगा दी झड़ी
421cc का दमदार इंजन
कंपनी मौजूदा मॉडल के आधार पर करिज्मा का एक नया वर्जन तैयार कर रही है, जो बिना XMR टैग के सेमी-फेयर्ड करिज्मा हो सकती है। इस प्रीमियम बाइक में बड़ा 421cc इंजन मिल सकता है, जो आगामी एक्सपल्स 421 में पेश किया जाएगा। इस नई मोटरसाइकिल को कंपनी जनवरी में शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश कर सकती है। ये इवेंट 17 जनवरी से दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में होगा। इवेंट 22 जनवरी तक चलेगी।
(मंजू कुमारी)