Logo
election banner
हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में 2024 एक्सट्रीम 160R 2V को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स को अपडेट किया है।

Hero Motocorp Launched 2024 Xtreme 160R 2V in India: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में 2024 एक्सट्रीम 160R 2V को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स को अपडेट किया है। हालांकि, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन मौजूदा मॉडल के समान ही हैं। नई हीरो एक्सट्रीम 160R सिर्फ सिंगल डिस्क वैरिएंट ही मिलेगा। इतना ही नहीं, इसे स्टेल्थ ब्लैक कलर में ही खरीद पाएंगे। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक ड्रैग रेस टाइमर जोड़ा है, जो इस फीचर वाली सेगमेंट में पहली मोटरसाइकिल भी है।

163cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा
इस अपडेटेड एक्सट्रीम 160R में मौजूदा मॉडल के इंजन की बात करें तो तो इसमें 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8,500rpm पर 14.8bhp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर N150 और यामाहा FZ रेंज से होगा। 

कम हाइट वाली कम्फर्ट सीट मिलेगी
हीरो की नई एक्सट्रीम 160R के डायमेंशन की बात करें तो इसमें पीछे बैठने वाले पैसेंजर के कम्फर्ट के लिए सीट को सपाट बनाया गया है। इतना ही नहीं, सीट की ऊंचाई भी घटा दी गई है। इस मोटरसाइकिल में पीछे की तरफ एक नया टेल लैंप दिया है, जिस पर 'H' आकार को हाइलाइट किया गया है। इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी किया गया है।

ABS और डिस्क ब्रेक की सिक्योरिटी दी
बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इसमें एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ इनवर्टेड LCD कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। स्मार्टफोन के साथ अन्य डिवाइसेस को चार्ज करने के लिए USB चार्जर भी दिया है। सेफ्टी की बात करें तो बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट दी है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिया है।

(मंजू कुमारी)

5379487