Logo
2024 Honda Amaze: मारुति डिजायर से प्रतिस्पर्धा के लिए होंडा नई अमेज का CNG वेरिएंट लॉन्च करने पर विचार कर रही है। हालांकि, डीजल इंजन का ऑप्शन इसमें नहीं मिलेगा।

2024 Honda Amaze: होंडा की नेक्सट जनरेशन अमेज फेसलिफ्ट (Amaze Facelift) जल्द ही भारतीय में लॉन्च होगी। यह प्रीमियम सेडान सीधे तौर पर नई जनरेशन मारुति डिजायर (Maruti Dzire) को टक्कर देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई अमेज फेसलिफ्ट को 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा और डीलर लेवल पर इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

2024 Honda Amaze के फीचर्स 

  • न्यू जनरेशन होंडा अमेज को आधुनिक और प्रीमियम लुक के साथ पेश किया जाएगा। इसमें आकर्षक स्लीक बॉडी डिज़ाइन, नया हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल और इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीक LED हेडलैम्प्स दिए जाएंगे। इंटीरियर में कई आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। होंडा एलिवेट से प्रेरित 8-इंच की टचस्क्रीन होगी, जो स्मार्ट और इंटरैक्टिव अनुभव प्रदान करेगी। 
  • इसके अलावा, वायरलेस चार्जिंग की सुविधा, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-पेन सनरूफ को भी शामिल किया जाएगा, जिससे कार का इंटीरियर्स और भी आकर्षक बनेगा। रियर एसी वेंट्स और बेहतर साउंड सिस्टम के साथ यात्रियों को अधिक आरामदायक और मनोरंजक सफर मिलेगा। 

ये भी पढ़ें....महिंद्रा की पहली कॉम्पैक्ट बॉर्न इलेक्ट्रिक कूपे लॉन्च, ₹18.90 लाख में मिलेंगे धांसू फीचर्स

2024 Honda Amaze सेफ्टी फीचर
अमेज फेसलिफ्ट में सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग, लेन वॉच कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स होंगे, जो ड्राइविंग अनुभव को सुरक्षित और बेहतर बनाएंगे।

New Amaze पावरट्रेन और परफॉर्मेंस
नई होंडा अमेज में मौजूदा मॉडल का 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90 बीएचपी का पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। मारुति डिजायर से प्रतिस्पर्धा के लिए कंपनी CNG वेरिएंट लॉन्च करने पर विचार कर रही है। हालांकि, डीजल इंजन का विकल्प इसमें नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें....मारुति जल्द लॉन्च करेगी स्विफ्ट का हाइब्रिड मॉडल, टेस्टिंग के दौरान बेंगलुरु में आई नजर
 
Amaze Facelift प्राइस, कंपटीशन
मौजूदा होंडा अमेज की कीमत 7.20 लाख से 9.96 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। नई Amaze की शुरुआती कीमत 7 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है, जिससे यह Maruti Dzire (6.79 लाख रुपए, एक्स-शोरूम) को कड़ी टक्कर देगी। अपडेटेड होंडा अमेज अपने नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ सेगमेंट में अपनी जगह मजबूत कर सकती है।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487