Logo
भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की अनौपचारिक बैठक देर शाम को हुई, जिसमें विस चुनावों के दौरान भीतरघात व कुछ अधिकारियों, कर्मियों द्वारा मनमानी किए जाने जैसे मसले उठे। विधानसभा चुनावों के दौरान भीतरघात करने वाले चेहरों की चर्चा की गई।

हरियाणा: भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की अनौपचारिक बैठक बुधवार देर शाम को हुई। बैठक में विस चुनावों के दौरान भीतरघात व कुछ अधिकारियों, कर्मियों द्वारा मनमानी किए जाने जैसे मसले उठे। बैठक में साफ कर दिया गया कि कुछ अफसरों पर कार्रवाई हो चुकी है। जो भी चुनाव के दौरान निष्पक्ष रोल नहीं निभा सके, उन पर कठोर कार्रवाई होगी।

भीतरघात करने वालों पर होगी कार्रवाई

बैठक से बाहर आए विधायकों ने स्वीकार किया कि बैठक में विधानसभा चुनावों के दौरान भीतरघात करने वाले चेहरों की चर्चा की गई। साथ ही अधिकारियों व कर्मियों के रोल को लेकर भी चर्चा हुई। विधायक धनेश अधलखा ने कहा कि बिना किसी पर्ची खर्ची के नौकरियों में आने वाले कर्मचारी तो निष्पक्ष होकर कामकाज करते हैं, लेकिन पुराने वक्त के लगे कुछ अधिकारियों व कर्मियों को चुनाव के दौरान किसी व्यक्ति विशेष व पार्टी का कार्यकर्ता बनकर काम करते हुए देखा गया है। इस तरह से आने वाले दिनों में इन पर कार्यवाही हर कीमत पर होगी।

सीएम ने विधायकों से की चर्चा

बैठक के दौरान सीएम नायब सैनी (CM Naib Singh Saini) ने सभी विधायकों से बारी बारी अलग से बातचीत की और विस्तार से उनके इलाकों के बारे में जानकारी ली। सभी हलकों में विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी पूछा गया। सीएम ने विधायकों के एरिया में दिक्कतों के समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए। हरियाणा के अंदर नए विकास के प्रोजेक्ट शुरू करने पर भी चर्चा की गई।

jindal steel jindal logo
5379487