Honda Car Discount Offer: अगर आप भी इस महीने (मार्च 2024) अपने घर एक नई और स्टाइलिश कार लाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए होंडा ने जबरदस्त डील लेकर आई है। जापानी कार निर्माता ने भारत में अपने पोर्टफोलियो पर भारी छूट दे रही है। यह पहली बार है जब होंडा की मिड रेंज की SUV, Honda City, Honda Elevate और Honda Amaze पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा हो। कंपनी ने इन कारों पर 1.20 लाख रुपए तक की छूट ऑफर करती है। आइए ऑफर के बारे में विस्तार जानते हैं।
Honda Elevate: 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
होंडा पहली बार एलिवेट पर छूट दे रही है। ट्रिम और कलर ऑप्शन के आधार पर यह 50,000 रुपए की नकद छूट के साथ उपलब्ध है। यह डील हर डीलर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। SIAM की मासिक बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2024 में एलिवेट ने 9,237 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। होंडा के इस कार की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 11.58 लाख रुपए से 16.20 लाख रुपए के बीच है।
यह भी पढ़ेंः हुंडई वेन्यू का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपए
Honda Amaze: 90 हजार रुपए की होगी बचत
यह होंडा की एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है, जो इस समय 90,000 रुपए तक की छूट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार को खरीदने पर 35,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट या 41,643 रुपये तक की मुफ्त एसेसरीज का लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा 20,000 रुपए का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। कार पर 6,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 4,000 रुपए का कस्टमर लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपए का कार एक्सचेंज लाभ भी दिया जा रहा है। होंडा अमेज ने जनवरी 2024 में 2,972 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।
यह भी पढ़ेंः सिंगल मोटर वेरिएंट में लॉन्च हुई वोल्वो की स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत
Honda City: 1.20 लाख रुपए तक की बड़ी छूट
भारतीय बाजार में लोकप्रिय रही होंडा सिटी की 5th जेनरेशन मॉडल इस समय 1.20 लाख रुपए की भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट के आधार पर, होंडा सिटी पर 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर, 4,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपए का एक्सचेंज डील मिल रही है। 20,000 रुपए की विशेष कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 8,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है। टॉप दो वेरिएंट, VX और ZX, 4rth और 5th जेनरेशन के लिए 13,651 रुपए की एक्सटेंड वारंटी का भी लाभ दिया जा रहा है।