Logo
Ukraine-Russia War: डोनाल्ड ट्रंप अगले साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति पद संभालेंगे। इससे पहले वे दावा कर चुके हैं कि 24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करा दूंगा।

Ukraine-Russia War: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध खत्म कराने का दावा कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी में सत्ता में लौटने से पहले ही ट्रंप ने इसके लिए खास 'पीस प्लान' तैयार कर लिया है। इसके तहत रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच 800 मील का बफर जोन बनाया जाएगा। जहां यूरोपीय सैनिकों को तैनात करने की संभावना है।

ये है यूक्रेन जंग खत्म कराने के लिए ट्रंप का प्लान

  • द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की शांति योजना में मौजूदा युद्ध रेखा को स्थिर रखा जाएगा और यूक्रेन को NATO में शामिल होने की अपनी महत्वाकांक्षा को छोड़ना होगा। इसके बदले में अमेरिका, जो यूक्रेन को सबसे मदद और हथियार उपलब्ध करा रहा है, यूक्रेन को और अधिक हथियारों से लैस करेगा ताकि रूस दोबारा जंग शुरू न कर सके।
  • इस प्लान में अमेरिकी सैनिकों को बफर ज़ोन की निगरानी के लिए भेजा नहीं जाएगा। ट्रंप की टीम के एक मेंबर ने कहा, "हम अमेरिकी पुरुषों और महिलाओं को यूक्रेन में शांति बनाए रखने के लिए नहीं भेज रहे हैं और न ही इसका खर्च उठाएंगे। इसके लिए पोलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस के सैनिकों को जिम्मेदारी दी जाएगी।"

'शांति के लिए यूएस का मजबूत और स्थिर नेतृत्व अहम'
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने हालिया राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया है, ने पहले भी यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी सैन्य और वित्तीय सहायता की आलोचना की थी। ट्रंप की चुनावी जीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने उनसे फोन पर बात की। जेलेंस्की ने एक पोस्ट में कहा, "हमने करीबी संवाद बनाए रखने और सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। न्यायपूर्ण शांति और दुनिया के लिए अमेरिका का मजबूत और स्थिर नेतृत्व अहम है।"

प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ट्रंप से वार्ता के लिए तैयार 
उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी ट्रंप को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। एक कार्यक्रम में जब उनसे ट्रंप के साथ बातचीत की संभावना के बारे में पूछा गया, तो पुतिन ने कहा- "रेडी।" ज़ेलेंस्की का कहना है कि शांति तभी कायम होगी, जब सभी रूसी सैनिक यूक्रेन छोड़ देंगे और रूस द्वारा 2014 में कब्जाए गए क्रीमिया समेत सभी इलाके यूक्रेन को वापस कर दिए जाएंगे।

5379487