(मंजू कुमारी)
May Discounts: होंडा इंडिया ने अपनी चार कारों पर बंपर छूट की पेशकश की है। कंपनी की ओर अमेज, सिटी, सिटी हाइब्रिड और कुछ दिन पहले लॉन्च हुई एलिवेट शामिल हैं। आइए जानते हैं अगर आप होंडा की नई कार खरीदने का मन बना चुके हैं तो इस महीने कितनी बचत कर सकते हैं।
1) होंडा सिटी: 1.15 लाख रुपए तक का फायदा
- टॉप-स्पेक होंडा सिटी ZX 88,000 रुपए तक के फायदे के साथ मिल रही है। जबकि इसके लोअर वेरिएंट पर 78,000 रुपए का लाभ मिलेगा। होंडा ने कुछ दिन पहले सिटी को मामूली सेफ्टी फीचर के साथ अपडेट किया है। इनके केवल होंडा V (एमटी और सीवीटी) और VX (केवल एमटी) की पर 58,000 रुपए डिस्काउंट ऑफर है। साथ ही पिछले साल लॉन्च हुए होंडा सिटी के एलिगेंट वेरिएंट पर 1.15 लाख रुपए का सबसे बड़ा फायदा मिलेगा।
- इसमें एलईडी हाई-माउंट स्टॉप लैंप और बाकी कॉस्मेटिक बदलावों के साथ बूट पर एक एक्स्ट्रा रियर स्पॉइलर मिलता है। होंडा सिटी में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है, जो 121 hp और 145 Nm पॉवर जनरेट करता है। जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। ये मॉडल हुंडई वर्ना, वोक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और मारुति सुजुकी सियाज़ जैसी मिडिल रेंज सेडान को टक्कर दे रही है।
2) होंडा अमेज: 96,000 रुपए तक की छूट
- मई महीने के लिए बेस-स्पेक होंडा अमेज़ ई वेरिएंट 56,000 रुपए तक के लाभ के साथ उपलब्ध है, जबकि एस और वीएक्स वेरिएंट पर 66,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। अक्टूबर 2023 में पेश हुए होंडा अमेज एलीट वेरिएंट के अनसोल्ड स्टॉक पर 96,000 रुपए की हाइएस्ट छूट है। इसमें ट्रंक स्पॉइलर, डिकल्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी स्पेशल फीचर शामिल हैं।
- होंडा अमेज 90hp, 110Nm, 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन पर चलती है, जो 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। अमेज ने जीएनसीएपी में भारत के लिए सेफ्टी कारों में 2 स्टार हासिल किए हैं। कंपनी नई होंडा अमेज़ पर भी काम कर रही है, जो इस साल के त्योहारी सीज़न में लॉन्च होगी।
3) होंडा सिटी हाइब्रिड: 65,000 रुपए तक डिस्काउंट
- होंडा सिटी हाइब्रिड के केवल वी वैरिएंट पर मई 2024 में 65,000 रुपए तक डिस्काउंट है। सेडान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा संचालित है, जो दोनों ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़े हैं। ज्वाइंट आउटपुट 126hp है।
4) होंडा एलिवेट SUV: 55,000 रुपए तक का लाभ
- मीडियम रेंज एसयूवी कैटेगरी में होंडा की एंट्री लेवल एलिवेट को इस महीने कई आकर्षक छूट के साथ पेश किया जा रहा है। V वेरिएंट पर 55,000 रुपए जबकि अन्य वेरिएंट पर 45,000 रुपए की छूट मिलेगी। हाल ही में अपडेट किए गए एलिवेट के केवल टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट है। होंडा एलिवेट सिटी की तरह 121hp, 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 6-स्पीड मैनुअल या वैकल्पिक सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ मिलेगी।