Logo
EV Range Tips: बैटरी को 20% से 80% के बीच चार्ज रखें और पूरी तरह डिस्चार्ज या 100% चार्ज करने से बचें। बार-बार फास्ट चार्जिंग का उपयोग न करें, क्योंकि यह बैटरी की लाइफ घटा सकता है।

EV Range Tips: देश में इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। सरकार और ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट पर पूरा ध्यान दे रही हैं, वहीं ग्राहक भी इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के मन में अक्सर एक ही सवाल होता है – रेंज की टेंशन कैसे दूर करें? अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार की रेंज को लेकर चिंतित हैं, तो यहां कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कार से अधिकतम रेंज प्राप्त कर सकते हैं।

1. ड्राइविंग स्टाइल सुधारें
हर इलेक्ट्रिक कार की अनुमानित रेंज 300-500 किमी प्रति चार्ज होती है, लेकिन गलत ड्राइविंग से यह घट सकती है। तेज एक्सलरेशन और अचानक ब्रेक लगाने से बचें, क्योंकि इससे बैटरी जल्दी खत्म होती है। रीजनरेटिव ब्रेकिंग का इस्तेमाल करें ताकि ब्रेकिंग से एनर्जी रिकवर हो सके। हाईवे पर क्रूज़ कंट्रोल ऑन करें, जिससे स्पीड स्थिर रहे और बैटरी कम खर्च हो। साथ ही, गाड़ी में अतिरिक्त वजन न डालें, क्योंकि यह बैटरी पर ज्यादा दबाव डालता है और रेंज कम करता है।

2. मौसम के प्रभाव को समझें
ठंड में बैटरी की एफिशियंसी घटने से रेंज कम हो जाती है, जबकि गर्मी में एसी का अधिक उपयोग बैटरी की खपत बढ़ा देता है। बेहतर रेंज के लिए इको मोड में ड्राइव करें, जिससे ऊर्जा की बचत होगी और कार ज्यादा दूरी तय कर सकेगी।

ये भी पढ़ें...मार्च लास्ट वीक में दोपहिया बाजार की बड़ी खबरें, रायल एनफील्ड की नई बाइक

3. बैटरी को सही तरीके से चार्ज करें
बैटरी को 20% से 80% के बीच चार्ज रखें और पूरी तरह डिस्चार्ज या 100% चार्ज करने से बचें। बार-बार फास्ट चार्जिंग का उपयोग न करें, क्योंकि यह बैटरी की लाइफ घटा सकता है। साथ ही, नियमित जांच और मेंटेनेंस कराते रहें ताकि बैटरी बेहतर प्रदर्शन कर सके।

4. टायर प्रेशर सही रखें
कम टायर प्रेशर से रोलिंग रेसिस्टेंस बढ़ता है, जिससे बैटरी ज्यादा खर्च होती है और रेंज कम हो जाती है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नियमित सर्विसिंग कराएं और जरूरत पड़ने पर टायर रोटेशन या बदलाव करवाते रहें।

ये भी पढ़ें...मारुति जिमनी के लिए फाइनेंस प्लान, जानें डाउन पेमेंट से EMI तक सबकुछ

इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपनी इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा से ज्यादा रेंज निकाल सकते हैं और बिना किसी टेंशन के लंबी दूरी तक ड्राइव का आनंद ले सकते हैं!

(मंजू कुमारी)
 

5379487