Jawa Motorcycle: जावा ने 42 रेंज में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जिसे 3 सितंबर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इसके हालिया जारी टीज़र वीडियो में नई बाइक की कुछ झलकियां सामने आई हैं। जिससे पता चलता है कि यह 42 फैमिली का हिस्सा होगी। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह मॉडल मौजूदा जावा 42 से कितना अलग होगा। क्या कोई बड़ा बदलाव होगा या सिर्फ कुछ मामूली अपडेट्स के साथ आएगी।
इतनी हो सकती है जावा 42 की कीमत?
गौरतलब है कि जावा ने इसी महीने की शुरुआत में अपडेटेड 42 मॉडल को 1.73 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था, जिसमें इंजन में कुछ सुधार किए गए थे। यह इंजन अब 27.32hp की पावर और 26.84Nm का टॉर्क देता है।
मौजूदा जावा 42 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी?
नई मोटरसाइकिल के इंजन के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। सवाल यह है कि क्या यह वही 249cc लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल करेगी, जो मौजूदा 42 में है, या फिर जावा 350 से इंजन लिया जाएगा। इसके चेसिस और अन्य तकनीकी विवरण भी अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह मौजूदा जावा 42 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है।
3 सितंबर को लॉन्च होगी नई जावा 42
नई जावा 42 बाइक की कीमत और अन्य जानकारियां 3 सितंबर को सामने आएंगी। जावा के ग्राहकों और बाइक प्रेमियों के लिए यह लॉन्च काफी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि जावा की बाइक्स अपने क्लासिक लुक और आधुनिक तकनीक के बेजोड़ कॉम्बिनेशन के लिए मशहूर हैं। नई जावा 42 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक, होंडा H’ness CB350, और यहां तक कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा।
(मंजू कुमारी)