Logo
किआ इंडिया (Kia India) ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV सोनेट के दो नए वैरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्श में खरीद पाएंगे। इसनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपए है।

(मंजू कुमारी)
देश की टॉप कंपनियों में की लिस्ट में किआ (KIA) पांचवीं पोजीशन पर है। कंपनी अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए लगातर प्रयास कर रही है। खासकर एंट्री लेवल सोनेट इन दिनों उसके लिए बेस्ट सेलिंग मॉडल बन चुकी है। यही वजह है कि कंपनी अब इसे और बेहतर और सस्ता बनाने में लगी हुई है। दरअसल, जनवरी 2024 में कंपनी ने भारत में सोनेट फेसलिफ्ट लॉन्च की थी। अब उसने इसमें दो नए ट्रिम्स जोड़े हैं। HTE(O) ट्रिम बेस HTE ट्रिम के ठीक ऊपर है। पेट्रोल इंजन के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपए है। वहीं, डीजल HTE(O) की एक्स-शोरूम कीमत कीमत 10.00 लाख रुपए है। चलिए जल्दी से आपको इसके सभी वैरिएंट की कीमतें दिखाते हैं।

किआ सोनेट HTE(O) और HTK(O) के फीचर्स
बात करें सोने के नए HTE(O) और HTK(O) के फीचर्स की तो इन दोनों वैरिएंट के बारे ग्रहाकों को सनरूफ जैसा शानदार फीचर मिलता है। पहले कंपनी सनरूफ को अपने हाई ट्रिम वैरिएंट में ही दे रही थी, लेकिन अब जिन ग्राहकों को बजट कम है वे भी सनरूफ वाली कार खरीद पाएंगे। इसके अलावा HTK(O) में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड टेललैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। कुल मिलाकर ग्राहकों को कम कीमत में एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।

KIA SONET PRICE IN INDIA
KIA SONET PRICE TABLE

किआ सोनेट HTE(O) और HTK(O) के पावरट्रेन
नए वैरिएंट को पेट्रोल या डीजल पावरट्रेन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसका 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसका ARAI माइलेज 18.83kmpl है। वहीं, 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 116hp का पावर जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इनमें ऑटोमैटिक इंजन ऑप्शन नहीं मिलेगा।

भारतीय बाजार में इनसे होगा मुकाबला
किआ सोनेट कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती है। इन दिनों इस सेगमेंट की SUV भारतीय ग्राहकों को खूब पंसद आ रही है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन हाई डिमांड मॉडल है। इसके साथ, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी दूसरी कॉम्पैक्ट SUV भी लोगों को पसंद आ रही हैं। महिंद्रा XUV300 भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इसकी नया मॉडल जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल महिंद्रा इसकी टेस्टिंग कर रही है।
 

5379487