Kia Sonet Sales: किआ मोटर की सोनेट एसयूवी के 22 वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं, लेकिन इससे सनरूफ वेरिएंट्स ने SUV बाजार में जबरदस्त हलचल पैदा कर रखी है। Kia के मुताबिक, Sonet फेसलिफ्ट ने लॉन्च के सिर्फ 11 महीने में एक लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। इनमें से 79% बिक्री उन वेरिएंट्स से आई है, जिनमें सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा हुआ है। बता दें कि सोनेट के कुल 22 वेरिएंट्स में से 18 वेरिएंट्स सनरूफ के साथ आते हैं। सिर्फ एंट्री-लेवल HTE और HTK ट्रिम्स में यह फीचर नहीं है।
डीजल-मैनुअल वेरिएंट्स की डिमांड
Kia Sonet की डीजल वेरिएंट्स ने SUV की कुल बिक्री का 24% योगदान दिया है। वहीं, ग्राहकों की प्राथमिकता मैनुअल वेरिएंट्स पर ज्यादा है, जो कुल बिक्री का 66% हिस्सा हैं। ऑटोमेटिक और iMT (क्लचलेस मैनुअल) वेरिएंट्स की बिक्री 34% है, जो दिखाती है कि भारतीय बाजार में मैनुअल गियरबॉक्स का दबदबा अभी कम नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें...सुजुकी ने अपडेट्स के साथ लॉन्च की सुपरबाइक, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर
पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स की प्रमुखता
किआ मोटर ने आगे खुलासा किया है कि सोनेट के 76% खरीदार पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स चुनते हैं। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। Kia इंडिया के MD और CEO ग्वांग्गु ली के मुताबिक, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन Sonet के लिए सबसे अधिक खरीदारों को आकर्षित करता है। वहीं, शेष 24% बिक्री 1.5-लीटर डीजल इंजन से आती है। यह इंजन Kia Seltos और हाल ही में लॉन्च हुए Kia Syros में भी यूज होता है।
Kia Sonet की कीमत और वेरिएंट्स
किआ सोनेट की शुरुआती कीमत ₹7.99 लाख (HTE ट्रिम) से शुरू होती है। सनरूफ वेरिएंट्स: ₹8.31 लाख (HTE (O)) से लेकर ₹14.91 लाख (X-Line) तक। किआ सोनेट ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ग्राहकों को किफायती कीमत पर प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध कराए हैं।
Kia Sonet का बिक्री में प्रदर्शन
किआ सोनेट ने मार्च 2021 से अगस्त 2025 के बीच किआ की कुल बिक्री का 37% हिस्सा हासिल किया है।
2022: 1,50,000 यूनिट्स की बिक्री
2023: 2,50,000 यूनिट्स का माइलस्टोन
2025: 3,50,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार करने में 15 महीने लगे
किआ सोनेट ने लॉन्च के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया और यह Tata Nexon, Mahindra XUV300 और Hyundai Venue जैसे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दे रही है।
ये भी पढ़ें...भारत में धूम मचाने को तैयार है मर्सिडीज की नई EV, 30 मिनट में 80% चार्जिंग और 470+ km रेंज
Kia India की प्रमुख उपलब्धियां
किआ इंडिया ने अनंतपुर प्लांट से 1.6 मिलियन वाहनों का निर्माण पूरा किया है। इनमें से 1.2 मिलियन गाड़ियां भारत में बेची गई हैं।
3.67 लाख व्हीकल अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात किए गए। Kia Sonet की सफलता इसके फीचर्स, परफॉर्मेंस और ग्राहकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए वेरिएंट्स का परिणाम है। सनरूफ वेरिएंट्स की मांग साबित करती है कि भारतीय ग्राहक अब SUV में लग्जरी और स्टाइल को पसंद कर रहे हैं। Kia ने इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बना ली है।
(मंजू कुमारी)