Logo
ऑटोमोबाइल कंपनी स्टेलंटिस (Stellantis) और चीनी कंपनी लीपमोटर (Leapmotor) के बीच साझेदार हुई है। दोनों कंपनियां मिलकर भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगी।

Leapmotor Electric Car: ऑटोमोबाइल कंपनी स्टेलंटिस (Stellantis) और चीनी कंपनी लीपमोटर (Leapmotor) के बीच साझेदार हुई है। दोनों कंपनियां मिलकर भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगी। इसकी सेल्स इसी साल सितंबर में शुरू की जाएगी। स्टेलंटिस के CEO कार्लोस तवारेस ने बताया कि लीपमोटर 2024 की चौथी तिमाही में भारतीय बाजार में एंट्री करेगी। बता दें कि कंपनी अपनी बजट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 9 यूरोपीय देशों में करेगी। इसमें बेल्जियम, फ्रांस, इटली, जर्मनी, ग्रीस, नीदरलैंड, रोमानिया, स्पेन और पुर्तगाल शामिल हैं। वहीं, इसे दक्षिण अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और भारत-एशिया प्रशांत क्षेत्र तक बढ़ाया जाएगा।

स्टेलंटिस के 200 डीलरशिप से होगी सेल
कार्लोस तवारेस ने बताया कि अब हम लाइव होने जा रहे हैं। अब हम बाजारों में जाने और चीन के अलावा दुनिया के बाकी हिस्सों में व्हीकल का एक्सपोर्ट शुरू करने की योजना के चरण में हैं। लीपमोटर की EVs को अलग-अलग देशों में स्टेलंटिस के 200 डीलरशिप से बेचा जाएगा। स्टेलेंटिस यूरोपीय बाजार में बेचे जाने सभी मॉडल्स की होमोलॉगेशन की प्रक्रिया में है। दोनों कंपनियों की 2027 तक 6 मॉडल्स इलेक्ट्रिक मॉडल को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करेगीं। अभी भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का एकतरफा दबदबा है।

ग्लोबल मार्केट में कंपनी के 3 मॉडल
ग्लोबल मार्केट में लीपमोटर के पोर्टफोलियो में 3 मॉडल C11, C01 और T03 शामिल हैं। C01 एक इलेक्ट्रिक सेडान है, जो 717Km की रेंज देती है। यह मॉडल AI-ऑपरेटेड सुपर स्मार्ट कॉकपिट और अन्य हाई-टेक फीचर्स के साथ आता है। जबकि C11 इलेक्ट्रिक SUV चार ट्रिम्स में पेश की गई है, जो 650km की रेंज और 3.94 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। C11 में 23 इंटेलिजेंट ड्राइवर एसिस्ट फंक्शन, एक पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर के साथ आर्कमिस साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर्स के साथ आती है।

10 लाख में लॉन्च होगी ई-कार
स्टेलंटिस ने चीनी कंपनी लीपमोटर के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित किया है, जिसे लीपमोटर इंटरनेशनल कहा जाता है। इसमें स्टेलंटिस की 51%मार्केट हिस्सेदारी है। इसके तहत चीन के बाहर लीपमोटर की इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स और प्रोडक्शन स्टेलंटिस की जिम्मेदारी होगी। चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चर लीपमोटर भारतीय बाजार में किफायती T03 इलेक्ट्रिक कार के साथ शुरुआत कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

T03 में मिलेंगे शानदार फीचर्स 
T03 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच की फुल LCD डैशबोर्ड स्क्रीन और टच कंट्रोल के साथ 10.1-इंच HD सेंट्रल डिस्प्ले वाला डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया है। इसमें KDDI 3.0 वॉयस रिकग्निशन और फेशियल रिकग्निशन सिस्टम के साथ ब्रांड का OS इंटेलिजेंट कार सिस्टम है। इसमें 11 हाई प्रिसिजन हाई वाले रडार, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल हाई प्लस, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फंक्शनल कैट-आई ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, 15-इंच एल्यूमीनियम एलॉय व्हील्स और क्वांटम लिक्विड LED टेललाइट्स भी मिलते हैं।

(मंजू कुमारी)
 

CH Govt hbm ad
5379487