Logo
New Launch: भारत में 15 अगस्त तक लॉन्च होने जा रहीं 5 कारों और मोटरसाइकिलों की लॉन्चिंग की तारीखों की पुष्टि हो चुकी है। आइए जानते हैं, कौन से हैं ये मॉडल, जिनका ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है।

New Launch: भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में इस साल 15 अगस्त तक 5 कार और मोटरसाइकिल लॉन्च होने वाली है। इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स जैसे मास सेगमेंट प्लेयर्स से लेकर लग्जरी सेगमेंट में प्रमुख बीएमडब्ल्यू तक शामिल है। तीनों कंपनियां अपनी बहुप्रतीक्षित कारें बाजार में पेश करेंगी। रॉयल एनफील्ड और BSA (क्लासिक लीजेंड्स) भी नई मोटरसाइकिलें पेश करने के लिए तैयार हैं।

अगस्त तक लॉन्च होने वाली कार और मोटरसाइकिल लॉन्च में महिंद्रा थार 5-डोर, टाटा कर्व, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज एलडब्ल्यूबी, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और बीएसए गोल्डस्टार 650 शामिल हैं, जिनका आपको इंतजार करना चाहिए।

1) महिंद्रा थार 5-डोर (Mahindra Thar 5-door)
महिंद्रा एंड महिंद्रा की 5 डोर वाली थार भारत में 15 अगस्त को लॉन्च होगी। इससे पहले करीब सालभर पहले कंपनी थार 3 डोर पेश कर चुकी है।

2) टाटा कर्वल (Tata Curvv)
टाटा मोटर्स कर्व इलेक्ट्रिक SUV 7 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी ने पिछले दिनों टाटा कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी के टीचर में कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। कंपनी कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन को पहले मार्केट में उतारेगी और इसके बाद इसका ICE वर्जन भी पेश करेगी। कर्व भारत में पहली मास-मार्केट एसयूवी-कूप होगी, जो मिड साइज एसयूवी के ऑप्शन के रूप में जरूरतों को पूरा करेगी।

3) बीएमडब्ल्यू 5 Series LWB
बीएमडब्ल्यू ने नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे इसी महीने 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

4) रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450)
रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 को 17 जुलाई यानी बुधवार को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी लगातार अपने ताकतवर इंजन पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर काम कर रही है। भारतीय बाजार में गुरिल्ला 450 का मुकाबला हार्ले डेविडसन X440, हीरो मावरिक 440 से होगा।

5) बीएसए गोल्डस्टार 650 (BSA Goldstar 650)
क्लासिक लीजेंड्स, जिसने भारत में जावा और येज़्दी जैसे ब्रांड्स को फिर से पेश किया, अब 15 अगस्त को लॉन्च के साथ बीएसए गोल्डस्टार 650 लाने की तैयारी कर चुकी है। बीएसए गोल्ड स्टार 650 एक सिंगल-सिलेंडर मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल है। यह बीएसए ब्रांड की वापसी का तगड़ा संकेत मानी जा रही है।

(मंजू कुमारी) 
 

5379487