Logo
Electric SUV: स्कॉर्पियो.ई और बोलेरो.ई नाम की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी उन सात नई इलेक्ट्रिक व्हीकल में शामिल हो सकती हैं, जिन्हें महिंद्रा 2030 तक भारत में लॉन्च करेगा।

Electric SUV: महिंद्रा 2030 तक भारत में सात नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric SUV) लॉन्च करेगी, जिसमें इलेक्ट्रिक बोलेरो और स्कॉर्पियो भी शामिल होंगी। इन नए इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम स्कॉर्पियो.e और बोलेरो.e रखा गया है।महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने बताया कि सभी आईसीई ब्रांड वक्त के साथ इलेक्ट्रिफाई किए जाएंगे। महिंद्रा शुक्रवार को एक मीटिंग में इसे फिर दोहराया है। 

इन मॉडल्स के नाम में जोड़ा जाएगा ‘.e’ का सुफिक्स  
कंपनी की ओर से पुष्टि की गई है कि बोलेरो और स्कॉर्पियो को भी इलेक्ट्रिक बनाया जाएगा। इन मॉडल्स के नाम में ‘.e’ का सुफिक्स जोड़ा जाएगा, जैसे कि पहले लॉन्च किए गए पेट्रोल-टू-इलेक्ट्रिक मॉडल्स – XUV.e और थार.e हालांकि महिंद्रा स्कॉर्पियो.e और बोलेरो.e के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि ये EVs लैडर-फ्रेम चेसिस का उपयोग नहीं करेंगे, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल को बनाने में कुछ चुनौतियां हैं।

मौजूदा बोलेरो से कितनी अलग होगी बोलेरो.e  

  •  महिंद्रा ने पिछले अगस्त में थार.e कॉन्सेप्ट को बाजार में पेश किया था, जो कि महिंद्रा के INGLO (INdia GLObal) स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म का एक मॉडिफाइड वर्जन था, जिसे P1 कोडनेम दिया गया था। इस प्लेटफॉर्म का व्हीलबेस 2,775 मिमी से 2,975 मिमी के बीच होगा। संभावना है कि इसे इलेक्ट्रिक स्कॉर्पियो और बोलेरो में भी उपयोग किया जाएगा। मौजूदा जनरेशन बोलेरो का व्हीलबेस 2,680 मिमी है, जबकि स्कॉर्पियो N का व्हीलबेस 2,750 मिमी है।
  •  महिंद्रा के अन्य EVs की तरह ये नए मॉडल भी अपने बैटरी पैक और मोटर्स को साझा कर सकते हैं। थार.e कॉन्सेप्ट में 109hp/135Nm फ्रंट और 286hp/535Nm रियर मोटर थे, जिससे इसे AWD क्षमता मिली थी। बैटरी स्पेसिफिकेशन्स 60kWh या 80kWh पैक हो सकता है, जिसमें पूर्व 325 किमी की WLTP रेंज और बाद का 435-450 किमी की रेंज देगा।

2030 तक सात नए EVs लॉन्च करें महिंद्रा
स्कॉर्पियो.e और बोलेरो.e के लॉन्चिंग को लेकर अभी जानकारी नहीं है, लेकिन महिंद्रा ने कहा है कि वह 2030 तक सात नए EVs लॉन्च करेगी। इसी दौरान स्कॉर्पियो और बोलेरो इलेक्ट्रिक इनमें शामिल हो सकते हैं। 2026 में अपेक्षित नेक्स्ट-जनरेशन महिंद्रा बोलेरो को भी नया लुक देने की तैयारी है। पहला मॉडल संभवतः नेक्स्ट-जनरेशन बोलेरो होगा, 2026-27 तक आने की उम्मीद है।

(मंजू कुमारी) 

5379487