Mahindra XEV 9e and BE 6 Scored 5 Star Ratings: महिंद्रा की BE6 और XEV 9E इलेक्ट्रिक SUV को भारत NCAP में क्रैश टेस्ट के लिए 5-स्टा सेफ्टी रेटिंग मिली है। XEV 9e को इस टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए इसे पूरे पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए भी इसे 5-स्टार रेटिंग मिली। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में पूरे 32 में से 32 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए इसे 49 में से 45 पॉइंट मिले। दूसरी तरफ, BE 6 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.93 पॉइंट मिले हैं।
Safety ratings of Mahindra – XEV 9E.
— Bharat NCAP (@bncapofficial) January 16, 2025
The XEV 9E has scored 5-Star Safety Ratings in both Adult Occupant Protection (AOP) and Child Occupant Protection (COP) in the latest Bharat NCAP crash tests.#bharatncap #safetyfirst #safetybeyondregulations #morestarssafercars #drivesafe pic.twitter.com/Dux6tElRLG
महिंद्रा XEV 9e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बात करें महिंद्रा XEV 9e के डायमेंशन की तो इसकी लंबाई 4789mm, चौड़ाई 1907mm, ऊंचाई 1694mm और व्हीलबेस 2775mm है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 207mm है। इसका ट्यूरिंग डायमीटर 10m है। इसके टायर्स का साइज 245/55 R19 (245/50 R20) है। इसमें 663 लीटर का बूट स्पेस और 150 लीटर का फ्रंक दिया है।
इसमें 59kWh बैटरी पैक दिया है। इसमें 231hp/380Nm की मोटर मिलती है। ये RWD ड्राइव के साथ आती है। इसकी MIDC रेंज 542km है। ये 140kW के फास्ट चार्जर से 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, 7.2kW के चार्ज से 8.7 घंटे और 11kW के चार्ज से 6 घंटे में चार्ज हो जाती है।
XEV 9e 79kWh का बैटरी साइज 79kWh है। इसमें 286hp/380Nm की मोटर मिलती है। ये RWD ड्राइव के साथ आती है। इसकी MIDC रेंज 656km है। ये 170kW के फास्ट चार्जर से 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, 7.2kW के चार्ज से 11.7 घंटे और 11kW के चार्ज से 8 घंटे में चार्ज हो जाती है। ये 0-100kph की स्पीड 6.8 सेकेंड में पकड़ लेती है।
ये भी पढ़ें... लोगों को इस 7-सीटर का CNG से ज्यादा पसंद आ रहा ये मॉडल, कंपनी ने किया खुलासा
Safety ratings of Mahindra – BE6.
— Bharat NCAP (@bncapofficial) January 16, 2025
The BE 6 has scored 5-Star Safety Ratings in both Adult Occupant Protection (AOP) and Child Occupant Protection (COP) in the latest Bharat NCAP crash tests.#bharatncap #safetyfirst #safetybeyondregulations #morestarssafercars #drivesafe pic.twitter.com/PjY1Q4cdeG
महिंद्रा BE 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें 'BE' लोगो, टैंग्युलर LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRL), LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED कनेक्टेड टेललाइट्स, एक स्टीपली-राक्ड रूफलाइन इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर, एक फ्लोटिंग फ्रंट स्पॉइलर, एक हाई बेल्टलाइन, पियानो ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग और एयरो इंसर्ट्स के साथ 20-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं। BE 6 में डुअल एंटीग्रेटेड स्क्रीन, एक डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बड़ा ग्लास रूफ शामिल है।
हाइलाइट्स में एक एयरक्रॉफ्ट थ्रस्टर-जैसे ड्राइव शिफ्टर और सेंटर कंसोल के ऊपर एक सेंट्रल स्पार शामिल है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी फीचर्स मिलते हैं। कम्फर्ट और फीचर्स बढ़ाने के लिए BE 6 में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटो पार्किंग, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 16-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, वाहन-से-लोड (V2L) टेक, कई ड्राइव शामिल हैं।
ये भी पढ़ें... सेगमेंट में सबसे कम हो सकती है इसकी कीमत, कंपनी ने कर दिया इशारा
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (घुटने वाले एयरबैग सहित), सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS से लैस है। इसमें 2 बैटरी पैक विकल्प 59kWh और 79kWh ऑप्शन दे रही है। ARAI द्वारा दावा किए गए प्रति चार्ज 682km की रेंज ऑफर करता है। ये 175kW DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
(मंजू कुमारी)