Logo
बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में हाऊसिंग बोर्ड, सामान्य आवास एवं अटल विहार योजना में तीन अरब की लागत से 10 वर्षों दो हजार से आवास का निर्माण किया गया। 

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर  संभाग के विभिन्न जिलों में हाऊसिंग बोर्ड, सामान्य आवास एवं अटल विहार योजना में तीन अरब की लागत से 10 वर्षों दो हजार से आवास का निर्माण किया गया। निर्माणाधीन कालोनी में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने से सूनसान आवासों के खिड़की एवं दरवाजे गायब हो गए है। 

Windows and doors of buildings are missing
भवनों के खिड़की- दरवाजे गायब 

यह हालत संभागीय मुख्यालय से लगभग 18 किमी दूर उड़ीसा रोड में ग्राम चोकावाड़ा में हाऊसिंग बोर्ड ने लगभग 11 करोड़ रूपए की लागत से 7 वर्ष पूर्व 265 आवासों का कालोनी निर्माण किया गया। कालोनी में अब तक सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने के चलते एचआईजी क्रमांक 1, 5, 13, एलआईजी 13,14 आवासों के खिड़की एवं दरवाजे गायब हो गए, ऐसे आवास सूनसान हैं। क्योंकि, आवास के मालिक महीनों से कालोनी में नहीं पहुंचे। हालांकि इस कालोनी के आवास में ज्यादातर किराएदार ही रहते हैं। 

ओवरलोड वाहनों की वजह से जर्जर हुई सड़क 

कालोनीवासियों ने बताया कि, कई बार बोर्ड में कालोनी में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे कालोनीवासी परेशान है। साथ ही कालोनी में जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से कांक्रीट सड़क का निर्माण किया गया जो ओव्हरलोड वाहनों के चलते जर्जर हो गया है। जहां से लोगों को आवगमन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग से कालोनी जाने के लिए एनएच में बोर्ड नहीं होने से कई बार भटक जाते हैं।

अब तक नहीं बिके 196 आवास

हाऊसिंग बोर्ड के विभिन्न योजना में 196 आवास अब तक नहीं बिक सके। इसलिए बोर्ड के गीदम में सामान्य आवास योजना में 69 एवं अटल विहार योजना में 127 आवास को विक्रय करने के लिए बोर्ड की ओर से प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें... राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : सीएम साय ने हेलमेट लगाकर चलाई बाइक, बोले- वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन

ईई और एसडीओ को देंगे निर्देश

हाऊसिंग बोर्ड प्रक्षेत्र जगदलपुर के अपर आयुक्त एसके भगत ने बताया कि इसके लिए क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता एवं एसडीओ को निर्देश दिया जाएगा। रिक्त आवासों को विक्रय करने का प्रयास करें। साथ ही कालोनी में सुरक्षा व्यवस्था किया जाए।

5379487