Logo
Maruti Suzuki Alto K10: भारत में इस हैचबैक कार की लोकप्रियता बरकरार है। जनवरी 2025 में अल्टो के10 की 11,352 यूनिट्स बिकीं। साफ जाहिर है कि ग्राहक इस पर अब भी भरोसा जता रहे हैं।

Maruti Suzuki Alto K10: मारुति सुजुकी Alto K10 कार भारतीय बाजार में सबसे सस्ती और लोकप्रिय हैचबैक कारों में से एक है। यह कार खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है, क्योंकि यह किफायती होने के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज भी प्रदान करती है। हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की है, लेकिन इसके बावजूद इसकी मांग लगातार बनी हुई है। आइए Alto K10 की बिक्री रिपोर्ट, कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Alto K10 की जबरदस्त डिमांड
भारतीय बाजार में कई कारों के विकल्प मौजूद होने के बावजूद Alto K10 की लोकप्रियता बरकरार है। जनवरी 2025 में इस हैचबैक की 11,352 यूनिट्स बिकीं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि ग्राहक इस पर अब भी भरोसा जता रहे हैं। Maruti की अन्य कारों जैसे S-Presso, Celerio और Jimny की तुलना में Alto K10 को ज्यादा पसंद किया गया है।

Alto K10 की कीमत और वेरिएंट
Maruti Suzuki Alto K10 की एक्स-शोरूम कीमत ₹4.09 लाख से ₹6.05 लाख के बीच है। यह कार चार वेरिएंट्स – STD, LXI, VXI और VXI Plus में उपलब्ध है, जो अलग-अलग फीचर्स के साथ आती हैं।

Maruti Alto K10 इंजन और माइलेज
इस कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं। CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसमें यह इंजन 57 PS की पावर और 82 Nm टॉर्क देता है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

ये भी पढ़ें...हुंडई ने इस SUV का नया मॉडल लॉन्च किया, ग्राहकों के कम्फर्ट और सेफ्टी के लिए कई फीचर्स

Maruti Alto K10 माइलेज 
पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.39 kmpl, जबकि AMT ट्रांसमिशन के साथ 24.90 kmpl का माइलेज मिलता है। वहीं, CNG वेरिएंट में यह कार 33.85 km/kg तक का माइलेज प्रदान करती है। इसके अलावा, कार में आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होती है।

Maruti Alto K10 फीचर्स और सेफ्टी
Alto K10 अपने सेगमेंट में कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है, जिसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा और ABS के साथ EBD जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...कंपनी ने शुरू की इस मोटरसाइकिल की बुकिंग, ग्राहकों को बिगविंग डीलरशिप जाना होगा

कलर ऑप्शंस
Alto K10 एक कॉम्पैक्ट हैचबैक है, जो शहर की ड्राइविंग और डेली कम्यूट के लिए एक आदर्श विकल्प है। भारतीय बाजार में इसके 6 आकर्षक कलर ऑप्शन उपलब्ध है, जिसमें स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487