Logo
Dzire Milestone: 17 साल पहले भारतीय ऑटो बाजार में कदम रखने वाली मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर अभी अपनी फोर्थ जनरेशन में है। 2008 में इसकी कीमत 4.49 लाख रुपए थी।

Dzire Milestone: मारुति सुजुकी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान डिज़ायर ने 30 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन जादुई आंकड़ा छू लिया है। यह कंपनी के लिए एक मील का पत्थर (Dzire Milestone) है। करीब 17 साल पहले लॉन्च हुई डिज़ायर (Maruti Suzuki Dzire) ने भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। यह उपलब्धि इसे मारुति की अन्य सफल कारों– ऑल्टो, स्विफ्ट और वैगनआर के 30 लाख क्लब में शामिल करती है।

Maruti Suzuki Dzire का इतिहास
मारुति सुजुकी डिज़ायर ने 2008 में अपने सफर की शुरुआत की थी। पहली 10 लाख यूनिट्स का आंकड़ा छूने में इसे 6 साल लगे। 20 लाख यूनिट्स का लक्ष्य इसके अगले 4 साल में पूरा हुआ। अब 30 लाख यूनिट्स तक पहुंचने में इसे 5.6 साल का समय लगा। अभी 'मेड-इन-इंडिया' डिजायर को 48 देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। 

ये भी पढ़ें...नए साल में धूम मचाने आ रहीं 5 इलेक्ट्रिक SUV, इनमें 500 km रेंज के साथ धांसू फीचर्स  

Maruti Suzuki Dzire का सफरनामा
मारुति सुजुकी ने डिज़ायर की फर्स्ट जनरेशन 2008 में लॉन्च की थी, जिसकी शुरुआती कीमत 4.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी। हाल ही में लॉन्च हुई फोर्थ जनरेशन डिज़ायर ने नए पेट्रोल इंजन, आधुनिक फीचर्स और बेहतर सेफ्टी ऑपशंस के साथ बाजार में धूम मचा दी है। वर्तमान में डिज़ायर की कीमत 6.79 लाख से 10.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) तक है।

Maruti Suzuki Dzire का दबदबा
डिज़ायर भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की अग्रणी कार है। JATO Dynamics के अनुसार, भारत में बिकने वाली हर दूसरी कॉम्पैक्ट सेडान डिज़ायर होती है। इसका मुकाबला मुख्यतः होंडा अमेज़, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से है।

 ये भी पढ़ें...हीरो ने फाइल किया एक्सपल्स 421 का डिज़ाइन ट्रेडमार्क, जानें बाइक में क्या होगा खास? 

Maruti Dzire का ग्लोबल एक्सपोर्ट 
डिज़ायर न केवल भारत में बल्कि वैश्विक बाजार में भी लोकप्रिय है। इसे 48 देशों में निर्यात किया जाता है, जिनमें लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य पूर्व जैसे क्षेत्र शामिल हैं। अब तक 2.6 लाख यूनिट्स से ज्यादा निर्यात हो चुकी हैं। वित्त वर्ष 2024 में यह मारुति की दूसरी सबसे ज्यादा निर्यात की जाने वाली कार रही।
 
मारुति डिज़ायर का 30 लाख उत्पादन का मील का पत्थर इसकी लोकप्रियता और भरोसे का प्रतीक है। मारुति सुजुकी की यह कॉम्पैक्ट सेडान भारतीय ग्राहकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है और अपनी श्रेणी में बेंचमार्क साबित हो रही है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487