Logo
Maruti Suzuki Hustler: मारुति की यह कार जापान और कई अन्य देशों में काफी लोकप्रिय है। Maruti Suzuki अब इस कार को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है।

Maruti Suzuki Hustler: जब भी किफायती कारों की बात होती है, Maruti Suzuki का नाम सबसे पहले आता है। भारतीय बाजार में इनोवेशन के लिए मारुति सुजुकी जानी जाती है, और हैचबैक, सेडान, और SUV सेगमेंट में इसकी मजबूत उपस्थिति है। अगर आप भी Maruti की कारों के फैन हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

दरअसल, Maruti Suzuki भारतीय बाजार में जल्द ही एक छोटी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में Suzuki Hustler मिनी SUV को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि Suzuki Hustler जापान और कई अन्य देशों में एक लोकप्रिय कार है। Maruti Suzuki अब इस कार को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है। छोटी SUV के चाहने वालों के लिए खुशी का मौका है, और इसका भारतीय बाजार में Tata Punch SUV के साथ मुकाबला होने की संभावना है।

Suzuki Hustler की खासियतें

  • Suzuki Hustler का फ्रंट डिज़ाइन बॉक्सी सिल्हूट के साथ आता है। इसमें रूफ रेल्स और चारों ओर बॉडी क्लैडिंग जैसे क्रॉसओवर एलिमेंट्स दिए गए हैं। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान कार पर Suzuki का लोगो नहीं देखा गया है।
  • यह कार वैगन आर की तरह एक टॉलबॉय डिजाइन में आती है, जिसमें राउंड LED हेडलाइट्स और LED टेल लाइट्स शामिल हैं। इसकी लंबाई 3,395mm, चौड़ाई 1,475mm, और व्हीलबेस 2,425mm है।
  • छोटी और कॉम्पैक्ट होने के कारण, यह कार शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर चलाने के लिए काफी आसान होगी। इसके अलावा, इसे पार्क करना भी आसान होगा, जिससे यह शहरी लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती है।

Suzuki Hustler पावरट्रेन 
जापान में Suzuki Hustler में 660cc का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें एक टर्बोचार्ज्ड इंजन का ऑप्शन भी है। दोनों इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

भारत में लॉन्चिंग कब तक?
Suzuki Hustler को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, यह सबसे बड़ा सवाल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। बीते महीनों में छोटी SUVs की डिमांड काफी बढ़ गई है, और Tata Punch की सफलता इस बात का प्रमाण है कि लोग मिनी SUVs को कितना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अगर Suzuki Hustler भारतीय बाजार में आती है, तो कंपनी को इससे काफी उम्मीदें होंगी।

(मंजू कुमारी)
 

5379487