Logo
मारुति सुजुकी इंडिया इसी हीने स्विफ्ट का ब्लिट्ज एडिशन किट एक्सेसरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस मॉडल पर भी डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है।

Maruti Suzuki Swift Blitz Pack Discounts: मारुति सुजुकी इंडिया इसी हीने स्विफ्ट का ब्लिट्ज एडिशन किट एक्सेसरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस मॉडल पर भी डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी इस पर लगभग 75 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें एडिशनल डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस के साथ फ्री एक्सेसरीज पैक है। यानी दीवाली तक देश की नबंर-1 हैचबैक को खरीदने का बढ़िया मौका है। कंपनी स्विफ्ट के रेगुलर मॉडल पर भी डिस्काउंट दे रही है।

मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज डिस्काउंट की डिटेल

>> स्विफ्ट CNG ब्लिट्ज एडिशन VXI और VXI (O) की बात करें तो इस पर कंपनी 20,000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस तरह इस कार पर कुल 35,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, इस पर 39,500 रुपए की फ्री एक्सेसरीज भी मिलेगी।

>> स्विफ्ट पेट्रोल AT ब्लिट्ज एडिशन VXI और VXI (O) की बात करें तो इस पर कंपनी 19,000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस तरह इस कार पर कुल 35,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, इस पर 39,500 रुपए की फ्री एक्सेसरीज भी मिलेगी।

>> स्विफ्ट पेट्रोल MT ब्लिट्ज एडिशन VXI और VXI (O) की बात करें तो इस पर कंपनी 19,000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस तरह इस कार पर कुल 34,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, इस पर 39,500 रुपए की फ्री एक्सेसरीज भी मिलेगी।

>> स्विफ्ट पेट्रोल MT ब्लिट्ज एडिशन LXI की बात करें तो इस पर कंपनी 9,000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस तरह इस कार पर कुल 24,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, इस पर 49,900 रुपए की फ्री एक्सेसरीज भी मिलेगी।

स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन के फीचर्स
स्विफ्ट ब्लिट्ज के फीचर्स की बात करें तो ब्लिट्ज में रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर और बूट के ऊपर एक, फॉग लैंप, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, डोर वाइजर और साइड में मोल्डिंग शामिल हैं। कंपनी ने पिछले महीने ही CNG वैरिएंट भी जोड़ा है। इसमें 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर इंजन है, जो पेट्रोल पर 82hp और 112Nm और CNG पर 70hp और 112Nm का जनरेट करता है। पेट्रोल फॉर्म में इसमें नॉर्म्स के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही, बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी पर 5-स्पीड AMT ऑप्शन भी मिलता है।

(मंजू कुमारी)

5379487