Logo
मैटर ऐरा (Matter Aera) अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी पिछले साल शुरू करना चाहती थी, लेकिन बाद में कंपनी इसे इस साल के फेस्टिव सीजन तक ले गई।

Matter Aera Electric Motorcycle: इन दिनों ऑटोमोबाइल कंपनियां अपना व्हीकल लॉन्च करने से पहले ही उसकी प्री-बुकिंग शुरू कर देते हैं। कंपनी प्री-बुकिंग से ये देखना चाहते हैं कि उनके प्रोडक्ट की डिमांड कितनी है। हालांकि, कई मौके पर कंपनियां ऐसा करके फंस भी जाती हैं। अभी ताजा मामला मैटर ऐरा (Matter Aera) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से जुड़ा है। दरअसल, कंपनी को अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ऐरा 5000 की डिलीवरी पिछले साल शुरू करना थी, लेकिन बाद में कंपनी इसे इस साल के फेस्टिव सीजन तक ले गई। ऐसे में ग्राहकों का सब्र टूटने लगा है। इस वजह से कंपनी ग्राहकों को प्री-बुकिंग अमाउंट लौटा रही है।

सुधार के चलते डिलीवरी में देरी
ऐरा 5000 की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 2024 के आखिर तक का इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी का कहना है कि मोटरसाइकिल में कुछ अपडेट दिए जा रहे हैं जिसके चलते फाइनल प्रोडक्ट तैयार होने में देरी हो रही है। उसने बताया कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के पैरामीटर्स में सुधार कर रहे हैं। इसको अपडेट करने वाली लिस्ट में एक बेहतर थर्मल मैनेजमेंट सिस्ट शामिल है। मैटर ने हाई टेम्परेचर को संभालने के लिए कूलिंग सिस्टम को एक्सट्रीम करके ऐसा किया है। कंपनी स्मूथ शिफ्ट और रीजनरेटिव ब्रेकिंग के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स को भी अपडेट करेगी। कंपनी ने ये भी बताया कि वो इसकी डिलीवरी सबसे पहले अहमदाबाद से शुरू करेगी।

प्री-बुकिंग अमाउंट लौटा रही कंपनी
डिलीवरी में इतनी ज्यादा देरी होने की वजह से कंपनी ने कहा कि वो अपने ग्राहकों को बढ़िया और दमदार प्रोडक्ट देना चाहती हैं। उनके इसी प्रयास के चलते देरी हो रही है। डिलीवरी में देरी से उन ग्राहकों को निराशा हो रही होगी जिन्होंने बाइक बुक करने के लिए अपना पैसा लगाया है। ऐसे में कंपनी ने बुकिंग को कैंसिल किए बिना ग्राहकों को प्री बुकिंग अमाउंट लौटाने का भी फैसला लिया है। वहीं, नए ग्राहकों को इसकी बुकिंग करने पर प्री-बुकिंग अमाउंट देना होगा। फिलहाल कंपनी ने प्री-बुकिंग अमांउट की जानकारी भी वेबसाइट से हटा ली है।

1.84 लाख रुपए कीमत
आपको बता दें कि मैटर ऐरा 5000+ गियरबॉक्स के साथ आने वाली देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस वजह से इसकी चर्चा भी हो रही है। इस मोटरसाइकिल में 5kWh का बैटरी पैक दिया है, जो 10KW की मोटर को पावर देता है। कंपनी का दावा है कि ईको मोड में इसकी रेंज 125Km है। हालांकि, लॉन्चिंग के बाद जब इसका रेंज रिव्यू होगा तब रियल वर्ल्ड रेंज सामने आएगी। अहमदाबाद में इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टॉर्क क्रेटोस R और रिवोल्ट RV 400 जैसे मॉडल से होगा। जो पहले से बिक रहे हैं।

(मंजू कुमारी)
 

5379487