MG Hector Discounts and Benefits March 2025: JSW MG मोटर इस महीने हेक्टर SUV पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस कार पर 2.20 लाख रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस साल हेक्टर की सेल्स के आंकड़े बेहतर नहीं है। ऐसे में कंपनी इस डिस्काउंट के साथ इसकी सेल्स में इजाफा करने का प्लान कर रही है। दरअसल, जनवरी में इसकी 449 यूनिट और फरवरी में 515 यूनिट बिकी हैं। बता दें कि हेक्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपए है। ये टॉप वैरिएंट के लिए 22.88 लाख रुपए तक जाती है।
MG हेक्टर का इंजन
हेक्टर के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 143ps का पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, एक अन्य 2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170ps का पावर और 350nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड का ऑप्शन मिलता है। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स ऑप्शन में दिया गया है।
ये भी पढ़ें... इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल बढ़ाने कंपनी दे रही ₹26,750 का डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल
MG हेक्टर के फीचर्स
इसके केबिन में डुअल-टोन अर्गिल ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ एक प्रीमियम फील मिलता है। अन्य फीचर्स में स्मार्ट की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, 17.78 सेमी. एलसीडी स्क्रीन के साथ एक फुल डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो वैरिएंट पावर ड्राइवर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स से लैस है।
ये भी पढ़ें... डिमांड हो तो इस कार के जैसी, हर बार बन रही नंबर-1; जानिए इसका नाम
MG हेक्टर के सेफ्टी फीचर्स
एमजी हेक्टर प्लस में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ADAS, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर दिए गए हैं।
(मंजू कुमारी)