More Discounts On Maruti Swift: आपने अब तक मारुति स्विफ्ट को खरीदने का प्लान होल्ड करके रखा है तब इसे खरीदने का अब सबसे बढ़िया मौका आ गया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी और देश की नंबर-1 हैचबैक स्विफ्ट के डिस्काउंट को बढ़ा दिया है। कंपनी ने धनतेसर और दीवाली तक इस ऑफर को बढ़ाकर 89,000 रुपए कर दिया है। ये डिस्काउंट स्विफ्ट के ZXI और ZXI प्लस वैरिएंट पर मिल रहा है। इनके मैनुअल वैरिएंट पर 84,000 रुपए और ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 89,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
मारुति स्विफ्ट का डिजाइन
स्विफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसके एक्सटीरियर में क्लैमशेल टाइप हुड, बड़ी ग्रिल, स्पोर्टियर बंपर, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED फॉग लैंप हैं। इसके साथ, नए एलॉय व्हील डिजाइन और शीट मेटल प्रोफाइलिंग में नए कट इसे एक दमदार लुक देते हैं। कंपनी ने इसका इंटीरियर की काफी प्रीमियम बनाया है। इसके रियर में एसी वेंट्स मिलेंगे। कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट दिए हैं। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। ये वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है।
मारुति स्विफ्ट का इंजन और माइलेज
इस कार में अब एकदम नया Z सीरीज इंजन मिलेगा। ये नया 1.2-लीटर Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल FE वैरिएंट 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट 25.75kmpl का माइलेज देता है।
मारुति स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने न्यू स्विफ्ट में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। कंपनी ने इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए हैं। इसके अलावा, इसमें सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन भी दिया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
(मंजू कुमारी)