Logo
होंडा की न्यू अमेज लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने नए मॉडल में बेहतर सेफ्टी का दावा किया है। ये सेगमेंट में लेवल-2 ADAS सेफ्टी वाली पहली सेडान भी है।

New Honda Amaze fuel efficiency: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) की न्यू अमेज लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने नए मॉडल में बेहतर सेफ्टी का दावा किया है। ये सेगमेंट में लेवल-2 ADAS सेफ्टी वाली पहली सेडान भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला न्यू मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से होगा। कंपनी ने इसे सिंगल इंजन वैरिएंट में लॉन्च किया है। हालांकि, बाजार में इसकी चुनौती इन सभी मॉडल के माइलेज से भी होगा। चलिए जानते है इन सभी सेडान का माइलेज कैसा है।

सबसे पहले बात करते हैं नई होंडा अमेज के माइलेज की तो पेट्रोल MT का माइलेज 18.65Kmpl और पेट्रोल AT का माइलेज 19.46Kmpl है। पुरानी होंडा अमेज के पेट्रोल MT का माइलेज 18.65Kmpl और पेट्रोल AT का माइलेज 18.30Kmpl है। मारुति डिजायर के पेट्रोल MT का माइलेज 24.79Kmpl और पेट्रोल AT का माइलेज 25.71Kmpl है। हुंडई ऑरा के पेट्रोल MT का माइलेज 20.50Kmpl और पेट्रोल AT का माइलेज 20.10kmpl है। टाटा टिगोर के पेट्रोल MT का माइलेज 19.20Kmpl और पेट्रोल AT का माइलेज 19.60Kmpl है।

Car Price Hike: मारुति, हुंडई से महिंद्रा तक, इन 6 कंपनियों कार जनवरी 2025 से हो जाएंगी महंगी

न्यू होंडा अमेज का इंजन और फीचर्स

>> अपडेटेड थर्ड-जेनरेशन होंडा अमेज को V, VX और ZX वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें सिंगल 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन है। सभी वैरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसमें मिलने वाला पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में कैपेबिल है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसका माइलेज 19.46Kmpl तक है।

ये भी पढ़ें... पंच और स्कॉर्पियो को छोड़ इस मॉडल को खरीदने टूटे लोग, नवंबर में रही सबसे आगे

>> नई अमेज कई एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे 5-स्टार क्रैश रेटिंग दिला सकते हैं। नए मॉडल में 28 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिसमें ESC, ब्लाइंड-स्पॉट सहायता के लिए एक लेन वॉच कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, सभी 5 लोगों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट-बेल्ट रिमाइंडर हैं। पुरानी अमेज को ग्लोबल NCAP में 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।

(मंजू कुमारी)

5379487