Logo
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपने दिग्गज खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है। सभी खिलाड़ी की ODI क्रिकेट में करीब 1 साल बाद वापसी हुई है।

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने बड़े खिलाड़ियों को खिलाने का फैसला किया है। 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। साउथ अफ्रीकी टीम में कैगिसो रबाडा, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज और तबरेज शम्सी की वापसी हुई है। इन सभी खिलाड़ियों ने टीम की तरफ से आखिरी बार करीब एक साल पहले वनडे खेला था। 

18 वर्षीय तेज क्वेना मफ़ाका टीम में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। मफाका इस साल अंडर-19 विश्वकप में टॉप विकेट टेकर गेंदबाज हैं। खासकर मफाका ने अपनी गति से खासा प्रभावित किया है। पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में 152kph की गेंदे फेंकी। कई चोटिल तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति के कारण उन्हें मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, वियान मुल्डर और नांद्रे बर्गर सभी चोटिल हैं। ऐसे में किसी पर भी चयन के लिए विचार नहीं किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं डी गुकेश? जो 18 की उम्र में बन गए शतरंज के बादशाह, जानिए सबकुछ

साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे। वह अक्टूबर में आयरलैंड के खिलाफ वनडे खेलते समय घायल हुए थे। टेस्ट में फॉर्म में आने के बाद वह रेयान रिकेल्टन के साथ ओपन करेंगे। रीजा हेंड्रिक्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टोनी डी ज़ोरज़ी टॉप ऑर्डर में विकल्प हैं। रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, क्लासेन और डेविड मिलर सभी दक्षिण अफ्रीका को अनुभवी और मजबूत बल्लेबाजी क्रम बनाते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन। 

5379487