Kia MPV: किआ की बहुप्रतीक्षित कार्निवल एमपीवी 3 अक्टूबर को भारत में डेब्यू करेगी। इसी दिन किआ EV9 ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी भी पेश की जाएगी और दोनों मॉडल की कीमतों का ऐलान भी संभव है। लॉन्चिंग के बाद इसकी डिलिवरी दिवाली से पहले शुरू होने की संभावना है। किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक की कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है। आइए जानते हैं, इनमें क्या है खास...
1) Kia Carnival MPV
कंपनी कार्निवल एमपीवी की शुरुआती कीमत 50 लाख रुपए से अधिक (एक्स-शोरूम) रख सकती है। शुरुआत में इसे भारत में पूरी तरह आयात (CBU) किया जाएगा, बाद में स्थानीय असेंबली शुरू हो सकती है। लॉन्चिंग के बाद इसकी डिलिवरी दिवाली से पहले शुरू होने की संभावना है।
इंजन विकल्प: भारत में Kia Carnival को 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह MPV 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड और 3.5-लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है।
फीचर्स: Carnival में डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, फ्रंट और रियर डैश कैमरे, हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल रियर-व्यू मिरर, फिंगरप्रिंट पहचान के साथ अपडेटेड डिजिटल की और डैशबोर्ड के साथ एंबियंट लाइटिंग जैसी मॉडर्न फीचर्स होंगे। यह 7-, 9- और 11-सीटर सीटिंग लेआउट्स में उपलब्ध हो सकती है, हालांकि भारत में कौन सा ऑप्शन मिलेगा, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
2) Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV
किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक कार BMW iX के जैसी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक (एक्स-शोरूम) होगी। यह भी पूरी तरह से आयातित (CBU) तीन-पंक्ति SUV होगी। कंपनी ने EV9 को e-GMP फ्लेक्सिबल स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। जो Hyundai और Kia के कई अन्य इलेक्ट्रिक मॉडलों में भी इस्तेमाल किया जाता है।
डिज़ाइन: EV9 दो-बॉक्स डिज़ाइन के साथ एक मजबूत SUV है, जिसका बाहरी डिज़ाइन Kia के अन्य नए मॉडलों जैसे EV3 और EV5 से मिलता-जुलता है।
पावरट्रेन विकल्प: अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे तीन पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है- दो सिंगल-मोटर RWD और एक AWD वैरिएंट जिसमें ड्यूल-मोटर सेटअप है।
(मंजू कुमारी)