Logo
New Toyota SUV: नई टोयोटा रग्ड एसयूवी को मिनी फॉर्च्यूनर भी कहा जा रहा है। टोयोटा का नई छोटी ऑफ-रोडर इस साल के अंत में डेब्यू करेगी।

New Toyota SUV: टोयोटा की अगली रग्ड एसयूवी नवंबर 2024 तक प्रोडक्शन स्टेज में प्रवेश करेगी। इसे मिनी फॉर्च्यूनर भी कहा जा रहा है, जो कि भारतीय बाजार में फॉर्च्यूनर के नीचे पोजिशन की जाएगी। इस नए मॉडल का नाम संभवतः एफजे क्रूजर रखा जा सकता है और इसे सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा। नई टोयोटा ऑफ-रोडर करीब 4.5 मीटर लंबा होगी। जो कि फॉर्च्यूनर के साथ प्लेटफार्म और पावरट्रेन साझा करेगी। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प मिलेंगे।

टोयोटा मिनी-फॉर्च्यूनर में क्या है खास? 
कुछ मीडिया रिपोर्ट में पिछले साल अक्टूबर में दावा किया गया था कि टोयोटा एक रग्ड एसयूवी पर काम कर रही है, जो आईएमवी प्लेटफार्म के एडवांस वेरिएंट पर आधारित होगी। यह प्लेटफार्म हिलक्स, फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा को भी सपोर्ट देती है और फिलहाल थाईलैंड में हिलक्स चैंप पिकअप में इस्तेमाल किया जाता है।

नई टोयोटा एसयूवी एक नए टॉप हैट के साथ आएगी, जिसमें बॉक्सी स्टाइलिंग और चंकी व्हील आर्च होंगे। इसमें फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा के समान 2,750 मिमी व्हीलबेस होगा और यह 1,830 मिमी चौड़ी और 1,850 मिमी ऊंची होगी, जो फॉर्च्यूनर के समान है। लेकिन इसकी लंबाई फॉर्च्यूनर के 4,795 मिमी की तुलना में 4,500 मिमी से कम होगी।

एसयूवी में मिलेंगे कई पावरट्रेन विकल्प
आईएमवी 0 प्लेटफार्म 2.4 से 2.8 लीटर तक के डीजल इंजन और 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन को एडजस्ट करेगा, जो वर्तमान में भारत में फॉर्च्यूनर में यूज होता है। 

टोयोटा मिनी-फॉर्च्यूनर की भारत में एंट्री? 
हालांकि भारत में फॉर्च्यूनर के नीचे एक किफायती टोयोटा रग्ड एसयूवी के लिए एक व्यवसायिक संभावना हो सकती है, यह देखना बाकी है कि टोयोटा इसे भविष्य में यहां लाएगी या नहीं। जैसे-जैसे ग्लोबल डेब्यू पास आएगा, इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने आएंगी।

(मंजू कुमारी)
 

5379487