Logo
2025 MPV: निसान ने अगले 2 साल में दो नए मॉडल लाने की पुष्टि की। इनमें यह नई MPV और एक कॉम्पैक्ट SUV शामिल है। यह नई SUV आने वाली रेनॉ डस्टर का सिस्टर मॉडल होगी और वित्त वर्ष 2026 में लॉन्च होगी।

Subcompact MPV: निसान ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई MPV की पहली झलक दिखाई है। यह मॉडल रेनॉ ट्राइबर का रीबैज वर्जन होगा, जिसे अब तक निसान ने अपने किसी भी मॉडल के रूप में पेश नहीं किया था। पहले भी क्विड, काइगर और पुरानी डस्टर जैसे मॉडल निसान के रीबैज वर्जन के रूप में आए थे, जिनमें डैटसन रेडिगो (अब बंद), निसान मैग्नाइट और निसान टेरानो शामिल हैं।

डिज़ाइन और एक्सटीरियर

  • निसान ने इस MPV की दो टीज़र इमेज साझा की हैं, हालांकि दोनों में इसे एक ही एंगल से दिखाया गया है। टीज़र इमेज से साफ है कि इसका बेसिक सिल्हूट रेनॉ ट्राइबर जैसा ही होगा। इसमें रिब्ड स्टेप्ड रूफ, पिलर-माउंटेड डोर मिरर और ऊपर की ओर स्वेप्ट विंडोलाइन जैसे डिज़ाइन एलिमेंट्स देखे जा सकते हैं।
  • बोनट का आकार ट्राइबर जैसा ही लगता है, हालांकि इसमें कुछ अलग क्रीज़ डिज़ाइन दी गई हैं। हेडलाइट्स, ग्रिल और बंपर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सी-आकार के साइड वेंट्स और हेडलाइट्स से सहजता से मिलती हुई ग्रिल इसकी स्टाइलिंग को अलग बनाएंगे।

ये भी पढ़ें...कंपनी इस कार को शोरूम से नहीं बल्कि ऑनलाइन बेचेगी, डिटेल आ गई सामने

कैबिन और इंटीरियर
निसान ने अभी तक इंटीरियर की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन इस MPV में तीन-रो सीटिंग लेआउट मिलेगा। दूसरी रो की सीटें स्लाइडिंग फ़ंक्शन के साथ आएंगी, जबकि तीसरी रो की सीटें हटाने योग्य हो सकती हैं, जैसा कि मौजूदा रेनॉ ट्राइबर में देखा जाता है।

इंजन और परफॉर्मेंस
इस MPV में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो मौजूदा ट्राइबर में भी मिलता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) का विकल्प मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...कार ड्राइविंग सीखने के लिए 5 जरूरी टिप्स, बन जाएंगे एक्सपर्ट ड्राइवर

निसान के अपकमिंग मॉडल
निसान ने अगले दो वर्षों में दो नए मॉडल लाने की पुष्टि की है। इनमें यह नई MPV और एक कॉम्पैक्ट SUV शामिल हैं। यह नई SUV आने वाली रेनॉ डस्टर का सिस्टर मॉडल होगी और इसे वित्त वर्ष 2026 में लॉन्च किया जाएगा।

नई MPV और SUV के साथ, निसान भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की तैयारी कर रहा है।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487