Vehicle Tax: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कार और टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए बुरी खबर दी है। राज्य में वाहनों पर मोटर वाहन कर (टैक्स) में 1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे कार और दोपहिया वाहन (टू व्हीलर) खरीदने की लागत बढ़ जाएगी और लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। त्योहारों से पहले टैक्स में हुई इस बढ़ोतरी से राज्य में वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी निश्चित है, जिससे वाहन खरीदने वाले ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।
किन वाहनों पर कितना बढ़ा टैक्स?
नई दरों के अनुसार, 15 लाख रुपए तक की लागत वाली कारों पर टैक्स 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका मतलब है कि वाहन की कीमत में 7,500 रुपए तक की वृद्धि होगी। वहीं, 15 लाख से 25 लाख रुपए तक की कीमत वाली कारों पर टैक्स 11 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे इन वाहनों की कीमत में करीब 25,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
बाइक, स्कूटर की कीमत 2 लाख तक तो 10% टैक्स
इसके अलावा, 25 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाली कारों के लिए एक नई कैटेगरी बनाई गई है, जिस पर अब 13 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा। वहीं, एक लाख रुपए तक की लागत वाले दोपहिया वाहनों पर टैक्स 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया गया है। अगर बाइक या स्कूटर की कीमत 1 से 2 लाख रुपए के बीच है, तो टैक्स की दर 10 प्रतिशत होगी, जबकि 2 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाले टू व्हीलर पर 11 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
सरकार गाड़ियों पर टैक्स क्यों लगती है?
जब हम कोई नई गाड़ी खरीदते हैं, तो उसकी कीमत के साथ-साथ हमें टैक्स भी देना होता है। सरकार इस टैक्स का उपयोग सड़कों, पुलों और अस्पतालों जैसी बुनियादी सुविधाओं को बनाने और बनाए रखने के लिए करती है। इसके अलावा, टैक्स से मिलने वाले रेवेन्यू का इस्तेमाल प्रदूषण को कम करने और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए भी किया जाता है।
(मंजू कुमारी)