Logo
Electric Bikes: Revolt RV1 किफायती, स्टाइलिश और अच्छी रेंज वाली बाइक है, जबकि Ola Roadster एडवांस टेक्नोलॉजी, लंबी रेंज और हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है।

Electric Bikes: भारतीय बाजार में Revolt India ने अपनी नई किफायती इलेक्ट्रिक बाइक, Revolt RV1 लॉन्च की है। इस नई बाइक की कीमत बजट के अनुसार रखी गई है, जिससे यह Ola Roadster जैसी अन्य बाइक्स को टक्कर देती है। दोनों बाइक्स अपनी-अपनी विशेषताओं के मुताबिक बेहतरीन हैं। आइए जानें इनकी कीमत, फीचर्स और रेंज की तुलना में क्या है खास... 

1) कीमत और वेरिएंट्स: Ola Roadster vs Revolt RV1
Revolt RV1 को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है- RV1: 84,990 रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) RV1+: कीमत ऊपर वहीं, Ola Roadster तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है- Roadster X, Roadster, Roadster Pro। ओला रोडस्टर की शुरुआती कीमत 74,999 रुपए (एक्स-शोरूम) है, जो Revolt RV1 की कीमत से थोड़ी कम है।
 
2) ई-बाइक में बैटरी और रेंज
Revolt RV1 वेरिएंट में 2.2 kWh बैटरी लगी है, 100 किमी रेंज देती है। RV1+ वेरिएंट में 3.24 kWh बैटरी और 160 किमी रेंज मिलेगी।  वहीं, Ola Roadster तीन बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसके 2.5 kWh में 200 किमी की रेंज मिल रही है। जबकि 3.5 kWh में 350 किमी रेंज और 4.5 kWh में रेंज 500 किमी है। रेंज के मामले में ओला रोडस्टर के बड़े बैटरी पैक लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहतर ऑप्शन प्रदान करते हैं।
 
3) दोनों ई-बाइक के फीचर्स

Revolt RV1 के प्रमुख फीचर्स में LED हेडलाइट्स, 6 इंच का डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल डिस्क ब्रेक, मल्टीपल स्पीड मोड्स और रिवर्स मोड, चौड़े टायर शामिल हैं। जबकि Ola Roadster में आपको 4.3 इंच का LCD डिस्प्ले, Ola मैप नेविगेशन (टर्न-बाय-टर्न), क्रूज़ कंट्रोल, DIY मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ओटीए अपडेट और 18 इंच के अलॉय व्हील्स जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। 

4) अन्य स्पेसिफिकेशन
Revolt RV1 में राइडिंग के लिए निम्नलिखित विशेषताएं जैसे- फ्रंट में RSU टेलीस्कोपिक फोर्क्स, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, डिस्क ब्रेक्स, बैटरी वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67-रेटेड, पेलोड क्षमता 250 किलोग्राम मिल रही है। वहीं, ओला रोडस्टर में CBS (कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ डिस्क ब्रेक, तीन राइडिंग मोड्स – स्पोर्ट्स, नॉर्मल, और इको प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज़ कंट्रोल, पार्टी मोड, टैम्पर अलर्ट, स्मार्टवॉच ऐप और रोड ट्रिप प्लानर उपलब्ध हैं। 

उल्लेखनीय है कि दोनों बाइक्स अपनी-अपनी विशेषताओं के मुताबिक बेहतरीन हैं। Revolt RV1 किफायती, स्टाइलिश और अच्छी रेंज वाली बाइक है, जबकि Ola Roadster एडवांस टेक्नोलॉजी, लंबी रेंज और हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है।

(मंजू कुमारी)  


 

5379487