Logo
रॉयल एनफील्ड के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024-25 अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए रिकॉर्ड 1 मिलियन यूनिट सेल्स का नया माइलस्टोन सेट कर लिया।

Royal Enfield clocks 1 million sales in financial year 2025: रॉयल एनफील्ड के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024-25 शानदार सेल्स आंकड़ों के साथ खत्म हुआ। कंपनी ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस FY में रिकॉर्ड 1 मिलियन यूनिट सेल्स का नया माइलस्टोन सेट कर लिया। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, उसने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 10,09,900 यूनिट की बिक्री दर्ज की। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तुलना में उसे 11% की शानदार ग्रोथ मिली। मार्च 2025 की कंपनी की सेल्स में 34% की ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी ने कुल 1,01,021 यूनिट बेचीं। 

हाल ही में खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर 2025 में उसकी घरेलू बिक्री फाइनेंशियल ईयर 2024 में 8,34,795 यूनिट से बढ़कर 9,02,757 यूनिट हो गई। जबकि निर्यात 37% बढ़कर 1,07,143 यूनिट हो गया। रॉयल एनफील्ड ने अपने 650cc पोर्टफोलियो को कई मोटरसाइकिलों को शामिल किया है। उसके पोर्टफोलियो की लेटेस्ट मोटरसाइकिल क्लासिक 650 है, जो शॉटगन 650 के समान प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। पिछले कुछ महीनों में रॉयल एनफील्ड की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने अपनी न्यू क्लासिक 650 मोटरसाइकिल लॉन्च की, जानिए फीचर्स-कीमत की डिटेल

एक समय 50,000 मोटरसाइकिल बिकती थीं
अपनी इस शानदार सेल्स पर कंपनी ने कहा, "यह साल रॉयल एनफील्ड के लिए असाधारण रहा है। 1 मिलियन सालाना बिक्री मील का पत्थर पार करना अब तक का हमारा सर्वोच्च भी है। इस बात का प्रमाण है कि हम कितनी दूर आ गए हैं। एक समय था जब सालाना 50,000 मोटरसाइकिलें बड़ी जीत की तरह लगती थीं, अब मिड-साइज सेगमेंट में नए ग्लोबल बैंचमार्क स्थापित करने तक, हमारी यात्रा अविश्वसनीय रही है। बुलेट बटालियन ब्लैक और नई क्लासिक 350 को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। साथ ही, नए वैरिएंट के साथ राइडर फीडबैक को जल्दी से अपनाने की हमारी क्षमता ने इसे हमारा अब तक का सबसे अच्छा साल बना दिया।"

ये भी पढ़ें... कंपनी इस कार को शोरूम से नहीं बल्कि ऑनलाइन बेचेगी, डिटेल आ गई सामने

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में होगी एंट्री
कंपनी ने आगे बताया, "ग्लोबली हम पहले से कहीं ज्यादा विस्तार कर रहे हैं। थाईलैंड में हमारे असेंबली प्लांट का शुभारंभ और बांग्लादेश में एंट्री हमारी इंटरनेशनल उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस साल हमारे नए लॉन्च में चार गेम-चेंजिंग मोटरसाइकिल और फ्लाइंग फ्ली के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में हमारा पहला कदम शामिल है। जो संभव है उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाएगा। इस गति को बढ़ाते हुए रॉयल एनफील्ड को जेडी पावर 2025 इंडिया टू-व्हीलर इनिशियल क्वालिटी स्टडी में क्वालिटी में सर्वोच्च स्थान दिया गया, जो विश्व स्तरीय शिल्प कौशल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।"

(मंजू कुमारी)
 

5379487