Logo
Skoda Kylaq: यह Skoda की अब तक की सबसे छोटी SUV होगी, जिसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और Skoda के सिग्नेचर वर्टिकल स्लैटेड रेडिएटर ग्रिल दी गई है।

Skoda Kylaq: स्कोडा इंडिया जल्द ही अपने भारतीय बाजार में एक किफायती SUV लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसका नाम Skoda Kylaq रखा गया है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए से कम होने की उम्मीद है। हाल ही में Kylaq के प्रोटोटाइप का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं, यह एसयूवी में क्या है खास... 

Skoda Kylaq का डिज़ाइन

  • यह Skoda की अब तक की सबसे छोटी SUV होगी, जिसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और Skoda के सिग्नेचर वर्टिकल स्लैटेड रेडिएटर ग्रिल दी गई है। इसके अलावा, इसमें डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) भी मिलेंगी।
  • साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 16-इंच के अलॉय व्हील और चंकी डोर हैंडल्स दिए गए हैं। रियर में शार्प फिन एंटेना, LED इंडिकेटर्स और रियर लाइट्स मिलेंगी। फिलहाल, यह SUV कैमोफ्लॉज से ढकी हुई है, इसलिए पूरे डिजाइन का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

Skoda Kylaq डायमेंशन
Skoda Kylaq की लंबाई 3995 मिमी है, जो इसे कंपनी की सबसे छोटी SUV बनाती है। इसका व्हीलबेस 2,566 मिमी और ग्राउंड क्लियरेंस 189 मिमी होगा, जो इसे बेहतर रोड उपस्थिति और स्थिरता प्रदान करता है।

Skoda Kylaq इंटीरियर और फीचर्स
इस एसयूवी का इंटीरियर अभी पूरी तरह से सामने नहीं आया है। हालांकि, इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, पावर एडजस्टमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS, ESC और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Skoda Kylaq की इंजन क्षमता
Skoda Kylaq को बेहतर परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशियंसी के लिए 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 114 bhp की अधिकतम पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प होगा।

Skoda Kylaq की किन मॉडल्स से टक्कर
बजट एसयूवी सेगमेंट में Skoda Kylaq का मुकाबला Hyundai Venue, Kia Seltos, Tata Punch, Nissan Magnite और Maruti Suzuki Fronx जैसी कारों से होगा, जिनकी शुरुआती कीमत भी 10 लाख रुपए से कम है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487