Solar EV: भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल धूम मचा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की महंगाई के बीच ग्राहक ईवी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने अपनी सोलर एनर्जी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार EVA को ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में पेश किया। यह तीन सीटों वाली कॉम्पैक्ट और किफायती कार है।
कीमत और वेरिएंट्स
EVA की शुरुआती कीमत मात्र ₹3.25 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हालांकि, यह विशेष कीमत केवल पहले 25 हजार वाहनों की बुकिंग पर ही लागू होगी। किफायती और छोटे आकार की EV उपलब्ध कराने के उद्देश्य से EVA को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।
ये भी पढ़ें...बीएमडब्ल्यू की R 1300 GS Adventure लॉन्च, स्टैंडर्ड मॉडल से 1.75 लाख रु. महंगी
2026 से कमर्शियल प्रोडक्शन
वेव मोबिलिटी के को-फाउंडर और CEO नीलेश बजाज के मुताबिक, EV1A का कमर्शियल प्रोडक्शन अगले साल 2026 के मध्य से शुरू होगा। सोलर ईवी की डिलीवरी 2026 की दूसरी छमाही से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक EVA की प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...टीवीएस ने पेश किया दुनिया का पहला CNG स्कूटर, 1 KG सीएनजी में 84 किमी माइलेज
शुरुआत में 2 शहरों में मिलेगी
वेव मोबिलिटी के सीओओ विलास देशपांडे ने बताया कि पहले EVA को पुणे और बेंगलुरु में उपलब्ध कराया जाएगा। फिर इसे चरणबद्ध तरीके से देश के अन्य शहरों में पेश करेंगे।
(मंजू कुमारी)