Car Tips: गर्मियों में कार से लंबी यात्रा का अलग ही मजा होता है, लेकिन अगर जरूरी सामान न हो, तो यह सफर परेशानी भरा भी हो सकता है। ऐसे में कुछ जरूरी एक्सेसरीज और उपकरण साथ रखना बेहद महत्वपूर्ण है ताकि सफर आरामदायक और सुरक्षित बना रहे। आइए जानते हैं कि लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले किन चीजों को साथ रखना चाहिए... 

1) कार की बेसिक किट
लंबे सफर में कार का पंचर होना या छोटा-मोटा मैकेनिकल इश्यू आना आम बात है, इसलिए स्पेयर टायर और टूल किट जरूर साथ रखें। अचानक बैटरी डाउन होने की स्थिति में जंप स्टार्टर और केबल्स मदद कर सकते हैं। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति के लिए फर्स्ट एड किट भी कार में जरूर होनी चाहिए।

2) गर्मी से बचाव के उपाय
गर्मियों में कार का इंटीरियर बेहद गर्म हो सकता है, जिससे बचने के लिए सनशेड लगाना जरूरी है। सफर के दौरान हाइड्रेटेड रहना भी महत्वपूर्ण है, इसलिए पोर्टेबल कूलर और पानी की बोतलें साथ रखें। अगर यात्रा के दौरान प्रदूषित इलाकों से गुजरना हो, तो कार एयर प्यूरीफायर उपयोगी साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें...देश की नंबर-1 मोटरसाइकिल का आ गया नया मॉडल, लॉन्च से पहले फोटो हुए लीक

3) टेक्नोलॉजी गैजेट्स
लंबी यात्रा में मोबाइल चार्जर और पावर बैंक रखना जरूरी है ताकि फोन की बैटरी खत्म न हो। पहाड़ी या दूर-दराज के इलाकों में नेटवर्क न मिलने की स्थिति में GPS नेविगेशन डिवाइस आपकी मदद कर सकता है। वहीं, डैशकैम आपकी यात्रा को रिकॉर्ड करने और किसी भी अनहोनी स्थिति में सहायक हो सकता है।

4) आराम और मनोरंजन का इंतजाम
लंबी यात्रा के दौरान आराम भी जरूरी है, इसलिए नेक पिलो और कंबल साथ रखना फायदेमंद रहेगा। सफर को मजेदार बनाने के लिए म्यूजिक प्लेलिस्ट तैयार करें या पोर्टेबल स्पीकर साथ रखें। रास्ते में भूख लगने पर हल्के स्नैक्स, बिस्किट और ड्राई फ्रूट्स सफर को और भी आनंददायक बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें...कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी रेंज कर दिया सस्ता, अब ₹49999 में मिल जाएगा

5) इमरजेंसी से निपटने के उपाय
रात के सफर में अचानक गाड़ी खराब हो जाए तो फ्लैशलाइट और एक्स्ट्रा बैटरियां बेहद काम आएंगी। इसके अलावा, मल्टी-टूल या स्विस नाइफ कई कामों में मदद कर सकता है। कार खराब होने की स्थिति में सड़क पर अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए रिफ्लेक्टिव ट्राएंगल और टॉर्च जरूर रखें ताकि अन्य वाहन चालक आपको आसानी से देख सकें।

इन एक्सेसरीज को साथ रखकर आप अपनी लॉन्ग ड्राइव को न केवल आरामदायक बल्कि सुरक्षित भी बना सकते हैं।

(मंजू कुमारी)