Logo
ओला इलेक्ट्रिक ने होली डिस्काउंट का एलान किया है। दरअसल, कंपनी अपनी S1 रेंज पर शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।

Ola Electric announces Holi flash sale offers: ओला इलेक्ट्रिक ने होली डिस्काउंट का एलान किया है। दरअसल, कंपनी अपनी S1 रेंज पर शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। ऐसे में ग्राहकों के पास तगड़ी बचत करने का मौका रहेगा। दरअसल, कंपनी ग्राहकों को S1 एयर पर 26,750 रुपए और S1 X+ (जनरेशन 2) पर 22,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इन मॉडलों की कीमत अब 89,999 रुपए और 82,999 रुपए से शुरू होती है। बता दें कि फरवरी में ओला चौथी पोजीशन पर रही। ये बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और एथर एनर्जी से पीछे रही।

S1 जेन 3 पर भी डिस्काउंट
कंपनी अपनी S1 रेंज के बाकी मॉडल पर 25,000 रुपए तक की छूट भी दे रही है। इसमें इसकी लेटेस्ट S1 जनरेशन 3 रेंज के सभी स्कूटर शामिल हैं। S1 जनरेशन 2 और जनरेशन 3 दोनों के साथ कंपनी के पास 69,999 रुपए से लेकर 1,79,999 रुपए (फेस्टिव छूट के बाद) तक के सभी प्राइस पॉइंट पर स्कूटरों का एक विशाल पोर्टफोलियो है। जो इस होली के मौसम को EV में अपग्रेड करने का सबसे अच्छा समय बनाता है।

ये भी पढ़ें... डिमांड हो तो इस कार के जैसी, हर बार बन रही नंबर-1; जानिए इसका नाम

S1 जेन 2 पर भी फायदा
ओला इलेक्ट्रिक
10,500 रुपए तक के लाभ भी दे रही है। S1 जनरेशन 2 स्कूटर के नए ग्राहकों 2,999 रुपए का 1 साल का फ्री Move OS+ और 14,999 रुपए की एक्सटेंडेड वारंटी केवल 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं। जनरेशन 3 पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप S1 Pro+ 5.3kWh और 4kWh शामिल हैं, जिनकी कीमतें क्रमशः 1,85,000 रुपए और 1,59,999 रुपए है। 4kWh और 3kWh बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध S1 Pro की कीमतें क्रमशः 1,54,999 रुपए और 1,29,999 रुपए है।

ये भी पढ़ें... सेगमेंट से ओला का दबदबा खत्म, बजाज बनी नंबर-1, लेकिन इसे मिली 617% की ग्रोथ

प्रो मॉडल खरीदने में भी फायदा
S1 X रेंज की कीमत 2kWh के लिए 89,999 रुपए, 3kWh के लिए 1,02,999 रुपए और 4kWh के लिए 1,19,999 रुपए है, जबकि S1 X+ 4kWh बैटरी के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,24,999 रुपए है। लेटेस्ट जनरेशन 3 S1 स्कूटर के साथ, कंपनी अपने जनरेशन 2 स्कूटर को S1 Pro, S1 X (2kWh, 3kWh और 4kWh) के साथ रिटेल करना जारी रखती है, जिनकी कीमत अब क्रमशः 1,49,999 रुपए, 84,999 रुपए, 97,999 रुपए और 1,14,999 रुपए से शुरू होती हैं।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487