Logo
KTM Duke Updates: ड्यूक 390 मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में 2 लाख 95 हजार रुपए में मिल रही है। केटीएम ने नए अपडेट के साथ बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया।

KTM Duke Updates: केटीएम ने भारत में अपनी 390 ड्यूक मोटरसाइकिल के लिए नया अपडेट जारी किया है। सितंबर 2023 में लॉन्च होने के बाद, यह पहली बार है जब इस बाइक को कोई महत्वपूर्ण अपग्रेड मिला है। इस अपडेट में अब 390 ड्यूक को एक नया ब्लैक कलर स्कीम मिला है, साथ ही क्रूज़ कंट्रोल फ़ीचर भी जोड़ा गया है, जो पहले केटीएम की 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल में देखने को मिलता था। हालांकि, बाइक के डिज़ाइन और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें...कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी रेंज कर दिया सस्ता, अब ₹49999 में मिल जाएगा

केटीएम 390 ड्यूक– नया अपडेट

  • नई 390 ड्यूक अब ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिससे इसका लुक और भी आकर्षक हो गया है। मोटरसाइकिल में वही 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 44 bhp की अधिकतम पावर और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जिसमें बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर स्टैंडर्ड रूप में दिया गया है।
  • सस्पेंशन सेटअप में आगे की ओर 43mm WP एपेक्स फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक दिया गया है। दोनों ही कम्प्रेशन और रिबाउंड एडजस्टेबल हैं, जिससे राइडिंग अनुभव पहले से ज्यादा कस्टमाइज़ेबल हो जाता है। इसके अलावा, बाइक में लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और तीन राइडिंग मोड – स्ट्रीट, रेन और ट्रैक दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...देश की नंबर-1 मोटरसाइकिल का आ गया नया मॉडल, लॉन्च से पहले फोटो हुए लीक

कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव
KTM 390 Duke पहले ₹3.13 लाख की कीमत पर उपलब्ध थी, कुछ दिन पहले कंपनी ने इसके प्राइस में ₹18,000 की कटौती की है। जिसके बाद अब यह 390 ड्यूक मोटरसाइकिल 2 लाख 95 हजार रुपए में मिल रही है। हालांकि, केटीएम ने नए अपडेट के साथ बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487