Tata EV Portfolio: भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने वैश्विक विस्तार के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अब श्रीलंका में अपना नया पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पोर्टफोलियो लॉन्च कर दिया। यह पोर्टफोलियो कंपनी के अहम साझेदार DIMO के साथ मिलकर पेश किया गया है। इस खास इवेंट में टाटा पंच, टाटा नेक्सन और टाटा कर्व जैसी प्रमुख SUV के साथ-साथ इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो.ईवी भी बाजार में उतारी गई है।
श्रीलंकाई बाजार में टाटा मोटर्स की एंट्री
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार प्रमुख यश खंडेलवाल ने बताया कि श्रीलंका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से हम उत्साहित हैं। टाटा मोटर्स ने बीते वर्षों में उल्लेखनीय बदलाव किए और इन नए गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट्स के साथ श्रीलंकाई बाजार में कदम रखना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह नई पेशकश सिर्फ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नहीं, बल्कि बाजार में नए मानक स्थापित करने के लिए भी डिजाइन की गई है। इन वाहनों में बोल्ड डिजाइन, अत्याधुनिक सुविधाएं, उच्च सुरक्षा मानक और बेहतरीन आफ्टर-सेल्स सर्विस शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...स्कोडा और Volkswagen की बिक्री में उछाल, फरवरी 2025 में रहा शानदार प्रदर्शन
नेपाल और भूटान में पहले से लोकप्रिय टियागो.ईवी
टियागो.ईवी पहले ही भारत, नेपाल और भूटान में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सुलभ और आकांक्षापूर्ण बना चुकी है। DIMO के कार्यकारी निदेशक राजीव पंडितागे ने कहा कि वह टाटा मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी को लेकर रोमांचित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीलंका में बाजार के पुनः खुलने के बाद टाटा मोटर्स पहला यात्री वाहन ब्रांड बना है जिसने वहां अपनी एंट्री की है।
ये भी पढ़ें...ये हैं भारत के टॉप 125cc स्कूटर, बेहतरीन लुक और फीचर से बने पहली पसंद
टाटा कारों के साथ मिलेगी लंबी वारंटी
टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि उसके सभी यात्री वाहन तीन साल या एक लाख किलोमीटर की मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ आएंगे। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यह वारंटी तीन साल या 1,25,000 किलोमीटर तक होगी। इसके अलावा EV की हाई-वोल्टेज बैटरी और मोटर को आठ साल या 1,65,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त सुरक्षा और भरोसेमंद अनुभव मिलेगा।
(मंजू कुमारी)